IND vs ENG 2nd Youth Test: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच भी ड्रॉ पर खत्म हुआ। हालांकि एक समय मैच में टीम इंडिया के जीतने के चांस दिख रहे थे, लेकिन अंत में ऐसा हो न सका। वहीं वनडे में धमाल मचाने वाले 14 साल के वैभव सूर्यवंशी टेस्ट क्रिकेट में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। वनडे सीरीज में वैभव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वैभव की आक्रामक शैली काम नहीं आई।
गोल्डन डक पर आउट हुए थे वैभव
इस मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड की अंडर-19 टीम ने इंडिया के सामने 355 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके बाद टीम इंडिया को पहला बड़ा झटका भी वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा था। वैभव पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए थे। वैभव को एलेक्स ग्रीन ने आउट किया था। 2 टेस्ट मैचों में वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से महज 90 रन ही निकले।
A GOLDEN DUCK for the GOLDEN BOY of Indian cricket! 💔
After having a stellar Youth ODI series, Suryavanshi ended the YOUTH TEST SERIES with another failure! #ENGvsiND #IndiaU19 #VaibhavSuryavanshi | 📸 : Essex pic.twitter.com/krIkfmEM1B
---विज्ञापन---— OneCricket (@OneCricketApp) July 23, 2025
खराब रोशनी के चलते नहीं मिली जीत!
चौथे दिन टारगेट का पीछा करते हुए इंडिया अंडर-19 ने 43 ओवर में 6 विकेट खोकर 290 रन बना लिए थे। जिसके बाद टीम को मैच जीतने के लिए 65 रन ओर बनाने थे, लेकिन खराब रोशनी के चलते मैच को जल्दी रोक दिया गया था। वहीं अगर मैच जल्दी नहीं रोका जाता तो टीम इंडिया इस मैच को जीत सकती थी।
A MAD INNINGS FROM CAPTAIN AYUSH MHATRE COMES TO AN END…!!!!
– 129 runs from just 80 Balls including 13 fours & 6 sixes while chasing 355 in Youth Test. 🤯 pic.twitter.com/4wOV6MIGF3
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 23, 2025
आयुष म्हात्रे ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक
टारगेट का पीछा करते हुए इंडिया अंडर-19 के कप्तान आयुष म्हात्रे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली थी। आयुष ने महज 80 गेंदों पर 126 रनों की पारी खेल डाली थी, जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल थे। टेस्ट में आयुष का टी20 वाला अंदाज देखने को मिला। आयुष के अलावा अभिज्ञान कुंडू ने 46 गेंदों पर 65 रनों की शानदार पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या ऋषभ पंत की जगह दूसरा खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी? जानें कन्कशन सब्स्टीट्यूट का नियम