---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 में CSK की टीम में किस भूमिका में नजर आएंगे महेंद्र सिंह धोनी? अनिल कुंबले ने दिया जवाब

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इस बार आईपीएल के सीजन में सभी की निगाह महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हुई है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 7, 2025 19:58

IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद आईपीएल की शुरुआत हो रही है. आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। इस बार आईपीएल में सभी की निगाह एक बार फिर से एमएस धोनी पर टिकी हुई है। इसी बीच आईपीएल में धोनी के रोल को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने एक बड़ा बयान दिया है।

महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कही ये बात

जियोहॉटस्टार को दिए इंटरव्यू के दौरान अनिल कुंबले ने कहा कि 43 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज नियमित रूप से प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होंगे, लेकिन टीम में उनकी उपस्थिति अभी भी अमूल्य होगी।

---विज्ञापन---

कुंबले ने कहा, “रुतुराज की कप्तानी में यह ऐसा सीजन हो सकता है, जिसमें धोनी मैदान पर भी नहीं उतरेंगे। रिटेंशन नियमों के कारण वह अभी भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं और इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण हर मैच खेले बिना भी उनकी मौजूदगी मूल्यवान हो सकती है। ”

मुंबई से होगा पहला मुकाबला

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जिसका पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। इस बीच सीएसके अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस (एमआई) से करेगी , जो एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। सभी की निगाहें धोनी और टूर्नामेंट में उनकी भूमिका पर होंगी, चाहे वह मैदान पर उतरें या बाहर रहें।

---विज्ञापन---

 

आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई की टीम:

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, शेख रशीद, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, सैम कुरेन, रामकृष्ण घोष, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, गुरजापनीत सिंह, अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, नूर अहमद, श्रेयस गोपाल.

चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल

  • 23 मार्च (रविवार) – बनाम मुंबई इंडियंस – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • 28 मार्च (शुक्रवार) – बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • 30 मार्च (रविवार) – बनाम राजस्थान रॉयल्स – बारसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी
  • 5 अप्रैल (शनिवार) – बनाम दिल्ली कैपिटल्स – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • 8 अप्रैल (मंगलवार) – बनाम पंजाब किंग्स – महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर
  • 11 अप्रैल (शुक्रवार) – बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • 14 अप्रैल (सोमवार) – बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
  • 20 अप्रैल (रविवार) – बनाम मुंबई इंडियंस – वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
  • 25 अप्रैल (शुक्रवार) – बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • 30 अप्रैल (बुधवार) – बनाम पंजाब किंग्स – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • 3 मई (शनिवार) – बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
  • 7 मई (बुधवार) – बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – ईडन गार्डन्स, कोलकाता
  • 12 मई (सोमवार) – बनाम राजस्थान रॉयल्स – एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • 18 मई (रविवार) – बनाम गुजरात टाइटंस – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 07, 2025 07:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें