Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के लिए लगभग हर कोई उम्मीद कर रहा था कि श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में जगह मिलेगी। लेकिन 19 अगस्त को जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तो उसमें अय्यर का नाम नहीं था। ऐसे में श्रेयस के साथ-साथ उन फैंस को भी बड़ा झटका लगा, जो उन्हें भारतीय टीम में खेलते हुए देखना चाहते थे। अब अय्यर को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने बयान दिया है। उन्होंने माना कि अगर अय्यर पाकिस्तान में होते तो उनको ए कैटेगरी में रखा जाता।
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने क्या कहा?
पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के न चुने जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर, यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी अगर पाकिस्तान में होते ना ये लोग ए कैटेगरी में होते। श्रेयस अय्यर के साथ ज्यादा गलत हुआ है। सिर्फ पाकिस्तानी खिलाड़ी ही नहीं बल्कि भारत के कई दिग्गज खिलाड़ी भी ये मान रहे हैं कि श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए था। क्योंकि वह लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं। आईपीएल में भी वह लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्होंने यूएई की धरती पर शानदार खेल दिखाया था।
बता दें कि एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है, जबकि भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगी।
अय्यर के प्रदर्शन पर एक नजर
आईपीएल 2025 में अय्यर ने 17 मैचों में 50.33 की औसत के साथ 604 रन बनाए थे। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टूर्नामेंट के दूसरे खिलाड़ी भी थे। उन्होंने 5 मैच में 48.60 की औसत के साथ 243 रन बनाए थे।