ICC Womens World Cup 2025: इस साल के अंत में आईसीसी महिला विश्व कप का आगाज भारत में होगा। जिसके लिए क्वालिफायर मैच खेले जा रहे हैं। बीते दिन वेस्टइंडीज और थाइलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम ने महज 10.5 ओवर में ही जीत लिया था, लेकिन इस जीत के बाद भी वेस्टइंडीज की खिलाड़ी मैदान में फूट-फूटकर रोती हुईं दिखाई दीं। आखिर मैच जीतने के बाद भी क्यों रोई वेस्टइंडीज की टीम, चलिए हम आपको बताते है।
जीतकर भी क्यों रोई टीम?
19 अप्रैल को लाहौर में वेस्टइंडीज और थाइलैंड के बीच विश्व कप क्वालिफायर मैच खेला गया। इस मैच में थाइलैंड ने 166 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज ने इस मैच को 10.5 ओवर में ही हासिल कर लिया था। दरअसल नेट रनरेट के हिसाब से मैच जीतकर भी वेस्टइंडीज की टीम महिला टी20 विश्व कप 2025 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 10.4 ओवर में 162 रन बना लिए थे, इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर वेस्टइंडीज को 1 चौका और 1 छक्का चाहिए था।
🚨 INCREDIBLE DRAMA and Heartbreak for West Indies 💔
❌ Windies fallen short by the barest of margins. Stafanie Taylor’s six finishes the game when they needed to hit a four to level the scores and then hit a six to overtake Bangladesh’s net run rate to qualify.
---विज्ञापन---📸: Fancode pic.twitter.com/9nOdXbw5kA
— Women’s CricZone (@WomensCricZone) April 19, 2025
हालांकि छक्का लग गया था और छक्का लगने के साथ ही टीम मैच भी जीत गई थी। अगर पहले चौका लगता तो फिर टीम का स्कोर 10.5 ओवर में 166 होता यानी स्कोर बराबर होता और आखिरी गेंद पर फिर छक्का लगाकर वेस्टइंडीज न सिर्फ जीत हासिल करती बल्कि नेट रनरेट भी बेहतर कर लेती। ऐसें जीत के बाद भी वेस्टइंडीज की खिलाड़ी मैदान पर फूट-फूटकर रोती हुईं दिखाईं दीं।
A thrilling finish to the ICC Women’s @cricketworldcup 2025 Qualifier with Pakistan and Bangladesh progressing through to the marquee tournament 🤩
More ➡️ https://t.co/K5sR8vaJTp pic.twitter.com/nW19YIeD7Q
— ICC (@ICC) April 19, 2025
बांग्लादेश ने किया क्वालिफाई
वेस्टइंडीज की थाइलैंड पर जीत के साथ बांग्लादेश की टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के लिए क्वालिफाई कर गई, क्योंकि बांग्लादेश का नेट रनरेट वेस्टइंडीज से ज्यादा था। बांग्लादेश का नेट रनरेट +0.639 तो वही वेस्टइंडीज का नेट रनरेट +0.626 का रहा। दोनों टीमों के नेट रनरेट में महज 0.0134 का ही अंतर रहा।
ये भी पढ़ें:- वैभव सूर्यवंशी ने बनाया गूगल के सीईओ को अपना दीवाना, 14 वर्षीय बैटर की बैटिंग देख सुंदर पिचाई बोले- वाह क्या शानदार डेब्यू