ICC T20 Ranking: आईसीसी ने टी20 गेंदबाजों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। वो 3 स्थानों की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए है। उन्हें आगे अब सिर्फ वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वरुण प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 14 विकेट लिए थे।
इंग्लैंड सीरीज में मचाया था धमाल
चक्रवर्ती 705 रेटिंग अंको के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आदिल राशिद (705) की बराबरी की है। इस लिस्ट में अकील हुसैन (707) टॉप पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने 9.86 की औसत के साथ 14 विकेट लिए थे।इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8 से भी कम (7।67) था। उन्होंने एक पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया था।
Varun Chakravarthy’s spin magic powered India to a dominant T20I series win over England 🪄#INDvENG ✍️: https://t.co/JRGkyVHpRp pic.twitter.com/OvOdT2YIic
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) February 3, 2025
वहीं, उनके साथी रवि बिश्नोई चार पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 5 विकेट हासिल किये थे।
वनडे सीरीज में किया गया शामिल
टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें वनडे सीरीज में भी शामिल किया गया है।माना जा रहा है उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।उनकी गेंदबाजी को समझना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा है।
Abhishek Sharma unleashed a storm at the Wankhede in the final #INDvENG T20I 🔥
More ➡️ https://t.co/JRGkyVHXGX pic.twitter.com/n63HZhKhk3
— ICC (@ICC) February 3, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।