Pakistan Slow Over Rate: न्यूजीलैंड के हाथों पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को मिली हार पर आईसीसी ने नमक छिड़कने का काम किया है। पाकिस्तान पर स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना ठोका गया है। पहले वनडे में पाकिस्तान को कीवी टीम के हाथों 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना ठोका गया है। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है। पहले वनडे में न्यूजीलैंड से मिले 345 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 271 रन बनाकर ढेर हो गई थी।
Pakistan fined for slow over rate in first #NZvPAK ODI.
---विज्ञापन---Read more ⬇️https://t.co/64jbWdwwAv
— ICC (@ICC) April 1, 2025
---विज्ञापन---
पाकिस्तान टीम पर लगा जुर्माना
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार का दर्द पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए और बढ़ गया है। आईसीसी ने रिजवान की सेना पर स्लो ओवर रेट के चलते मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। टीम को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 का दोषी पाया गया है। कप्तान रिजवान ने गलती को स्वीकार किया है। पहले वनडे मैच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 344 रन लगाए थे। टीम की ओर से मार्क चैपमेन ने 132 रन की लाजवाब पारी खेली थी। वहीं, डेरिल मिचेल ने 76 रन का योगदान दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 271 रन बनाकर ढेर हो गई थी।
22 रन बनाकर गंवाए 7 विकेट
345 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम एक समय पर अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी। बाबर आजम क्रीज पर सेट थे। हालांकि, इसके बाद अचानक से टीम का बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया। बाबर 78 रन बनाकर जब आउट हुए, तो टीम का स्कोर 249 रन था। इसके बाद बल्लेबाजों में मानो पवेलियन लौटने की होड़ से मच गई और देखते ही देखते पाकिस्तान की पूरी टीम 271 पर सिमट गई। पाकिस्तान ने अपने आखिरी 7 विकेट सिर्फ 22 रन बनाकर गंवा दिए।