IND vs NZ: ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करेगी। आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया को जमकर परेशान किया है, जिसके कारण ही यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारत का है दबदबा
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 118 मैच खेले गए हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 60 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं न्यूजीलैंड को 50 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा 7 मैच बेनतीजा रहे हैं तो वहीं 1 मुकाबला टाई भी हुआ है। आईसीसी इवेंट में इन दोनों का 20 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें टीम इंडिया ने 6 मैच जीते हैं तो वहीं 12 बार हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच 2 मुकाबले टाई भी हुए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला खेला गया है, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने जीत दर्ज की थी।
KL Rahul provided an update on a pair of key players ahead of India’s final group match of #ChampionsTrophy 📝
Details ➡️ https://t.co/ppYuuBvng2 pic.twitter.com/ANrx2INVDl
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) March 1, 2025
जानिए पिच और मौसम का हाल
दुबई में रविवार 2 मार्च को बारिश के कोई आसार नहीं हैं। इस दिन तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। हालांकि हवा 31 KMPH से चलने वाली है, तो गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। बात पिच की करें तो इस मैदान पर अब तक कुल 60 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सिर्फ 22 मैच में ही जीत मिली है।
लक्ष्य का पीछा करने वाली 36 बार मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही है। इस आंकड़ों को देखकर साफ हैं कि लक्ष्य का पीछा करना इस मैदान पर आसान रहने वाला है। इस पिच पर नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन गेंद पुरानी होने के साथ ही साथ स्पिनर गेम में आ जाते हैं। इस मैदान पर सेट होने के बाद बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान रहता है।
Rohit Sharma and Mohammed Shami train ahead of the crucial #ChampionsTrophy clash against New Zealand 🇮🇳 pic.twitter.com/TaDy64s1st
— ICC (@ICC) February 28, 2025
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड टीम- विल यंग, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के।
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रचने उतरेंगे विराट कोहली, 2 मार्च को बड़े रिकॉर्ड्स कर सकते हैं अपने नाम