ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान करने जा रहा है। वहीं भारत ने इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है। जिसके बाद ये टूर्नामेंट एक बार फिर से हाइब्रिड मॉडल में होता हुआ दिखाई देगा। पहले पाकिस्तान ने टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में नहीं कराने का फैसला किया था। वहीं इसको लेकर अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बड़ा खुलासा किया है।
शोएब अख्तर ने खोला राज
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर अपने विचार साझा किए हैं। हाल ही में एक वीडियो में उन्होंने कहा कि, मैं समझता हूं कि हाइब्रिड मॉडल पर पहले ही हस्ताक्षर हो चुके थे। ये आम बयान होते रहते हैं। यानी अख्तर का मानना है कि हाइब्रिड मॉडल के लिए पाकिस्तान पहले से ही मान गया था, बाद में उसकी तरफ से बयानबाजी होती रही है।
Hybrid Model pehle decide ho gaya tha. Shoaib Akhtar
VC PTV sports official pic.twitter.com/6nZEthwHH3— iffi Raza (@Rizzvi73) December 1, 2024
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- सरफराज खान के आउट होने पर रोहित शर्मा हंसे या रोए? रिएक्शन हुआ वायरल
आगे अख्तर ने कहा कि, “आपको मेजबानी के अधिकार और राजस्व के लिए भुगतान किया जा रहा है और यह ठीक है हम सभी इसे समझते हैं। पाकिस्तान का रुख भी उचित है। उन्हें एक मजबूत स्थिति बनाए रखनी चाहिए थी क्यों नहीं? एक बार जब हम अपने देश में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने में सक्षम हो जाते हैं और वे आने के लिए तैयार नहीं होते हैं, तो उन्हें हमारे साथ उच्च दर पर राजस्व साझा करना चाहिए। यह एक अच्छा फैसला है।”
🚨 PCB ACCEPTS HYBRID MODEL. 🚨
– PCB have agreed for Hybrid model for 2025 Champions Trophy, but they want:
– An increase in the revenue from ICC.
– Hybrid model for all the ICC events happening in India till 2031. (Revsportz). pic.twitter.com/5kGLibUVFv— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 30, 2024
पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने आईसीसी के आधिकारिक बयान का इंतजार करते हुए 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल की लगभग पुष्टि कर दी है। हालांकि, पीसीबी 2031 तक भारत में होने वाले भविष्य के आयोजनों के लिए यह व्यवस्था चाहता है।
ये भी पढ़ें:- वनडे और टी-20 सीरीज के लिए हुआ अफगानिस्तान टीम का ऐलान, राशिद खान को मिली कप्तानी