ICC: आईसीसी ने साल 2024 की वर्ल्ड बेस्ट टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में दुनिया के कई खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिन्होंने बीते साल धमाल का प्रदर्शन किया है। आईसीसी ने अपनी टीम में कुल 3 भारतीय खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। इन तीनों खिलाड़ियों ने साल 2024 में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाया था।
आईसीसी ने किया बेस्ट टीम का ऐलान
आईसीसी ने वर्ल्ड बेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल के अलावा जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को जगह दी है। इसके अलावा बेन डकेट और केन विलियमसन को भी मौका मिला है। वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में जो रूट और हैरी ब्रूक के अलावा जेमी स्मिथ को शामिल किया गया है। इसके अलावा श्रीलंकाई खिलाड़ी कामिंदु मेंडिस ने भी अपनी जगह विश्व बेस्ट टेस्ट टीम में बनाई है। टीम की कमान पैट कमिंस को सौंपी गई है। उनके अलावा मैट हेनरी को भी तेज गेंदबाज के रूप में मौका मिला है।
आईसीसी द्वारा चुनी गई बेस्ट टेस्ट टीम
यशस्वी जायसवाल, बेन डकेट,केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रूक, कामिंदु मेंडिस, जेमी स्मिथ, रवींद्र जडेजा, पैट कमिंस, मैट हेनरी, जसप्रीत बुमराह।
इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के लिए यादगार रहा साल 2024
यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में साल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा को पूरी दुनिया के सामने दिखाया। इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024 की शुरुआत में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद जायसवाल ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी शानदार बल्लेबाजी की। जायसवाल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी शतक जमाकर पूरी दुनिया को संदेश दे दिया कि वह किसी भी परिस्थति में रन बनाने के लिए तैयार हैं।
वहीं बात जसप्रीत बुमराह की करें तो उनके लिए भी साल 2024 यादगार रहा। तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं रवींद्र जडेजा ने भी साल 2024 में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इस ऑलराउंडर पर रोहित शर्मा ने ज्यादा भरोसा नहीं जताया। इन 3 खिलाड़ियों ने आईसीसी की बेस्ट टेस्ट टीम में जगह बनाकर भारत का मान बढ़ा दिया है।
ICC TEST TEAM OF THE YEAR. pic.twitter.com/De0ETihRcl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 24, 2025
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानें दूसरे टी20 के दौरान कैसा रहेगा मौसम?