---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: चैंपियन बनने वाली टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी? जानें पहले सीजन से लेकर अब तक का पूरा डिटेल्स

IPL 2025: आईपीएल 2025 जीतने वाली टीम को कितना पैसा मिलने वाला है? आइए जानते हैं।

Author Alsaba Zaya Updated: May 23, 2025 11:47

IPL 2025 prize money: आईपीएल 2025 का घमासान जारी है। आईपीएल 2025 प्लेऑफ में 4 टीमें अपनी जगह बना चुकी हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का नाम शामिल है। ये टीमें प्लेऑफ में एक दूसरे से भिड़ेंगी। आईपीएल 2025 का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाना है। ऐसे में अब सवाल ये है कि आखिर आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम करने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी।

कितनी मिलेगी प्राइज मनी?

आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया था। फाइनल में केकेआर ने एसआरएच को हराकर अपना तीसरा खिताब जीता था। पिछले सीजन केकेआर को चैंपियन बनने पर 20 करोड़ रुपये मिले थे। जबकि रनरअप टीम को 13 करोड़ रुपये मिले थे। साल 2022 से ट्रॉफी जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिलते आ रहे हैं। जबकि रनरअप टीम को 13 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी आईपीएल 2025 ट्रॉफी अपने नाम करने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये, जबकि रनरअप टीम को 13 करोड़ रुपये मिलेंगे।

---विज्ञापन---

2008 में मिले थे 4.8 करोड़

आईपीएल 2008 और 2009 का खिताब जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि रनरअप टीम को 2.4 करोड़ रुपये मिले थे। 2010 से 2013 तक आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली टीम को 10 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि रनरअप टीम को 5 करोड़ रुपये मिले थे। 2014-15 में विजेता टीम को 15 करोड़ रुपये और रनरअप टीम को 10 करोड़ रुपये मिले थे। 2016 में विजेता टीम को 16 करोड़ रुपये, जबकि रनरअप टीम को 10 करोड़ रुपये मिले थे। 2017 चैंपियन टीम को 15 करोड़ रुपये, जबकि रनरअप टीम को 10 करोड़ रुपये मिले थे।

2018-19 चैंपियन टीम को 20 करोड़ और रनरअप टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिले थे। 2020 में प्राइज मनी को घटाकर 10 करोड़ कर दिया गया था, जबकि रनरअप टीम को 12.2 करोड़ रुपये मिले थे।

First published on: May 23, 2025 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें