---विज्ञापन---

एक्सीडेंट के बाद कैसी है मुशीर खान की हालत? अस्पताल ने जारी किया पहला बयान

Musheer Khan: युवा बल्लेबाज मुशीर खान का शुक्रवार (28 सितंबर) को उत्तर प्रदेश में एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें इसके बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Sep 28, 2024 17:12
Share :

Musheer Khan: युवा बल्लेबाज मुशीर खान का शुक्रवार (28 सितंबर) को उत्तर प्रदेश में एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें इसके बाद लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस एक्सीडेंट की वजह से उनकी गर्दन में चोट लगी। मुशीर खान ईरानी कप मुकाबले के लिए लखनऊ जा रहे थे, तभी उनका एक्सीडेंट हो गया था। ये मैच रेस्ट ऑफ इंडिया और मुंबई के बीच होना था। वहीं, अब मुशीर को लेकर अस्पताल ने बयान जारी किया है। अस्पताल ने कहा है कि वो अब खतरे से बाहर हैं।

मुशीर की गर्दन में था दर्द

लखनऊ के मेदांता अस्पताल ने मुशीर खान को लेकर जारी बयान में कहा, ‘पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुए क्रिकेटर मुशीर खान को गर्दन में दर्द की वजह से इमरजेंसी में लाया गया था। उनका इलाज ऑर्थोपेडिक्स विभाग के निदेशक डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह कर रहे हैं। उनकी हालत अब स्थिर है। वो अब किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: टी-20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका! ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय भारतीय टीम

वहीं, मुंबई क्रिकेट संघ यानी एमसीए ने पीटीआई को बताया है कि मुशीर खान की गर्दन में फ्रैक्चर हुआ है। बीसीसीआई और एमसीए की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए हुए हैं। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें हर संभव मदद मिले सके। जब वो बेहतर होंगे तब उन्हें आगे के इलाज के लिए मुंबई लाया जाएगा।

पिता भी थे मुशीर खान के साथ

मुशीर खान ईरानी कप की तैयारी के लिए अपने घर आजमगढ़ आए थे। इसके बाद वो यहां से मैच खेलने के लिए लखनऊ रवाना हुए थे। इस दौरान कार में उनके साथ उनके पिता नौशाद खान भी थे। उन्हें मामूली खरोंच आई हैं। हाल में ही मुशीर खान ने अपने डेब्यू दिलीप ट्रॉफी मैच में धमाल मचा दिया था। उन्होंने पहले ही मैच में शतक बना दिया था। वो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में उनका बाहर होने से मुंबई की टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

 

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2024 में टीम इंडिया के वार्मअप मुकाबले आज से, जानें कहां देख सकेंगे फ्री में मैच

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Sep 28, 2024 04:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें