---विज्ञापन---

खेल

AUS vs ENG: कैसे ऑस्ट्रेलिया ने बरपाया लाहौर में कहर? हार के बाद जोस बटलर ने दिया जवाब

Jos Buttler: लाहौर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इंग्लैंड का धुआं उड़ा दिया। हार के बाद जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Feb 22, 2025 23:18

Jos Buttler:  22 फरवरी को लाहौर में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंद दिया। पहली पारी में 351 रन बनाने के बाद भी इंग्लैंड की सेना इस मैच को नहीं बचा सकी और ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी इवेंट का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड का गेंदबाजी विभाग विशाल लक्ष्य को डिफेंड करने में बुरी तरह असफल रहा। हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया है।

जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान

हार के बाद कप्तान जोस बटलर ने ओस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि 350 को आप स्कोर के तौर पर ले सकते हैं। ओस चिंता का विषय थी और मौसम काफी गीला था। 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए परिस्थितियां उनके लिए शानदार प्रयास थी। उन्होंने शानदार खेल दिखाया। सभी प्रारूपों में उन्होंने अपने खेल में सुधार किया है। खुद से ध्यान हटाकर साझेदारी पर ध्यान केंद्रित करें। रूट और डकेट ने यही किया। इंग्लिस और कैरी के बीच साझेदारी को तोड़ना जरूरी था। खिलाड़ियों में बहुत अधिक भरोसा है।

---विज्ञापन---

इंग्लिस ने इस मैच में बरपाया कहर

352 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जोश इंग्लिस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस मैच में कहर बरपा दिया। उन्होंने 86 गेंदों में 120 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा एलेक्स कैरी ने 63 गेंदों में 69 रनों का योगदान दिया। अंत में ग्लेन मैक्सवेल ने 15 गेंदों में 32 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 47.3 ओवर में ही मुकाबला जीता दिया। इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट की 165 रनों की पारी नाकाम रही।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 22, 2025 11:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें