Hardik Pandya Gurjapneet: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर बल्ले से कोहराम मचाया है। हार्दिक ने चेन्नई सुपर किंग्स के उस गेंदबाज का मजाक बना डाला है, जिस पर सीएसके ने 2.2 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। हार्दिक ने गुरजपनीत के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए उनके ओवर में एक के बाद एक चार छक्के जमा डाले। चार सिक्स के साथ ही टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर के बल्ले से एक बाउंड्री भी निकली और उन्होंने ओवर में 29 रन ठोक डाले। हार्दिक ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 20 गेंदों पर अर्धशतक ठोक डाला, जिसके दम पर बड़ौदा ने 222 रन के विशाल लक्ष्य को चेज कर लिया।
हार्दिक ने मचाया कोहराम
सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। हाई-स्कोरिंग मुकाबले में हार्दिक ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 20 गेंदों पर अर्धशतक ठोका। 30 गेंदों का सामना करते हुए स्टार बल्लेबाज ने 69 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जिसके दम पर बड़ौदा ने 222 रन का लक्ष्य आसानी से चेज कर लिया। 16 ओवर तक बड़ौदा का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन था। टीम को 24 गेंदों पर 70 रन की दरकार थी। तमिलनाडु का पलड़ा मैच में भारी नजर आ रहा था। हालांकि, हार्दिक ने अपनी तूफानी बैटिंग से मैच की पूरी तस्वीर को ही बदल डाला।
THE DESTRUCTION OF HARDIK PANDYA. 💥
He smashed 6,6,6,6,4 in an over against Gurjapneet – HARDIK, THE BEAST.pic.twitter.com/SZkLlNtiFW
---विज्ञापन---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 27, 2024
गुरजपनीत की बिगाड़ी हार्दिक ने लय
17वां ओवर फेंकने आए गुरजपनीत के ओवर में हार्दिक ने छक्कों की बारिश कर डाली। एक के बाद एक हार्दिक के बल्ले से इस ओवर में चार गगनचुंबी सिक्स निकले। इसके साथ ही हार्दिक एक बाउंड्री जड़ने में भी सफल रहे। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 2.2 करोड़ में बिकने वाले गुरजपनीत के ओवर से देखते ही देखते हार्दिक ने 29 रन ठोक डाले, जिसके चलते बड़ौदा के लिए पहाड़ जैसा दिख रहा टारगेट एकदम आसान हो गया।
इसके बाद पारी के 19वें ओवर में हार्दिक ने विजय शंकर की भी जमकर क्लास लगाई और उनके ओवर में दो गगनचुंबी छक्के लगाए। हार्दिक धमाकेदार पारी खेलने के बाद आखिरी ओवर में विजय के डायरेक्ट हिट पर रनआउट होकर पवेलियन लौटे। हालांकि, तब तक बड़ौदा जीत के एकदम करीब पहुंच चुकी थी। अतीत शेठ ने मैच की आखिरी गेंद पर चौका लगाते हुए बड़ौदा को यादगार जीत दिलाई।