Harbhajan Singh CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले हरभजन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है। भज्जी ने उन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया है, जिसको चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिटेन कर सकती है। बता दें कि सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। सीएसके का प्रदर्शन पिछले सीजन मिलाजुला रहा था और टीम ने 14 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की थी, जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। हालांकि, रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम प्लेऑफ का टिकट नहीं कटा सकी थी।
हरभजन ने की भविष्यवाणी
हरभजन सिंह के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र को रिटेन कर सकती है। भज्जी ने कहा कि सीएसके श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को भी रिटेन करने के लिए जा सकती है। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए हरभजन ने कहा, “मैं इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हूं कि धोनी खेलेंगे या फिर नहीं, लेकिन अगर वह उपलब्ध होंगे तो यकीनन वह टीम की पहली पसंद होंगे। इसके साथ ही टीम की दूसरी पसंद रविंद्र जडेजा होंगे उसके बाद रचिन रविंद्र। कप्तानी के लिहाज से टीम जाहिर तौर पर रुतुराज गायकवाड़ को हर हाल में रिटेन करेगी।”
Reflecting on CSK’s strong lineup, @harbhajan_singh predicts the top players that should be retained to maintain their competitive edge! 🚀#IPLRetentionOnStar #Cricket pic.twitter.com/7Y9oUuYH2t
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 25, 2024
---विज्ञापन---
प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी चेन्नई
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ का टिकट कटाने में नाकाम रही थी। टीम ने पिछले सीजन खेले 14 मैचों में से 7 में जीत का स्वाद चखा था, जबकि सात मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी और टूर्नामेंट का अंत सीएसके ने पांचवें स्थान पर रहते हुए किया था। रुतुराज गायकवाड़ एमएस धोनी की देखरेख में पहली बार पूरे सीजन में टीम की अगुवाई करते हुए नजर आए थे।
धोनी होंगे अनकैप्ड प्लेयर
आईपीएल रिटेंशन नियमों में हुए बदलाव के बाद इस बार एमएस धोनी बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन होंगे। नए नियमों के हिसाब से भारत की ओर से पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट ना खेलने वाले प्लेयर्स इस बार ऑक्शन में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी नजर आएंगे। इसके तहत धोनी, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा जैसे बड़े नाम अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर दिखाई देंगे। हालांकि, धोनी इस सीजन के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।