---विज्ञापन---

खेल

GT vs MI: ईशांत शर्मा की एंट्री! इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज, मुंबई के खिलाफ ऐसी होगी गुजरात की प्लेइंग 11

आईपीएल 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ होगी। गुजरात को पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

Author Shubham Mishra Updated: Mar 28, 2025 15:59
Gujarat Titans

GT vs MI Playing 11: आईपीएल 2025 का आगाज गुजरात टाइटंस ने हार के साथ किया है। पहले मैच में टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। गुजरात के बल्लेबाजों ने तो खूब दमखम दिखाया था, लेकिन टीम के बॉलर्स उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे। मोहम्मद सिराज से लेकर रबाडा और राशिद खान तक हर किसी की जमकर धुनाई हुई थी। टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में अब गुजरात को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ना है। होम ग्राउंड पर शुभमन गिल की अगुवाई में टीम पहली जीत का स्वाद चखने को बेकरार होगी। हालांकि, टीम के बॉलिंग अटैक में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

ईशांत शर्मा की होगी एंट्री?

पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने दिल खोलकर रन लुटाए थे। मोहम्मद सिराज बिना कोई विकेट लिए ही 4 ओवर में 54 रन दे डाले थे, जबकि रबाडा को भी खूब मार पड़ी थी। अरशद खान तो अपने एक ही ओवर में 21 रन लुटा बैठे थे। यही हाल प्रसिद्ध कृष्णा का रहा था और वह अपने चार ओवर का कोटा तक नहीं पूरा कर सके थे। कृष्णा ने 3 ओवर में ही 41 रन दे दिए थे। यही वजह है कि कप्तान गिल मुंबई के खिलाफ अरशद की जगह पर ईशांत शर्मा को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं। ईशांत के पास काफी अनुभव मौजूद है और वह गुजरात के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

CSK vs RCB मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

View Results

बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा था धांसू

हालांकि, गुजरात के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पंजाब के खिलाफ धांसू रहा था। साई सुदर्शन ने सिर्फ 41 गेंदों पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जबकि शुभमन गिल ने महज 14 गेंदों में 235 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 33 रन ठोक डाले थे। जोस बटलर का बल्ला भी जमकर बोला था और उन्होंने 33 गेंदों पर 54 रन जड़े थे। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे रदरफोर्ड ने 28 गेंदों पर 46 रन जड़े थे। यानी कुल मिलाकर अपने होम ग्राउंड पर गुजरात के बल्लेबाज अच्छी लय में दिखाई दिए थे। ऐसे में कप्तान गिल और टीम मैनेजमेंट बैटिंग ऑर्डर से बिल्कुल भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात की संभावित प्लेइंग 11

साई सुदर्शन, शुभमन गिल, जोस बटलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, अरशद खान/ईशांत शर्मा, साई किशोर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 28, 2025 03:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें