GT vs MI Playing 11: आईपीएल 2025 का आगाज गुजरात टाइटंस ने हार के साथ किया है। पहले मैच में टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। गुजरात के बल्लेबाजों ने तो खूब दमखम दिखाया था, लेकिन टीम के बॉलर्स उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे। मोहम्मद सिराज से लेकर रबाडा और राशिद खान तक हर किसी की जमकर धुनाई हुई थी। टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में अब गुजरात को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ना है। होम ग्राउंड पर शुभमन गिल की अगुवाई में टीम पहली जीत का स्वाद चखने को बेकरार होगी। हालांकि, टीम के बॉलिंग अटैक में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
ईशांत शर्मा की होगी एंट्री?
पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने दिल खोलकर रन लुटाए थे। मोहम्मद सिराज बिना कोई विकेट लिए ही 4 ओवर में 54 रन दे डाले थे, जबकि रबाडा को भी खूब मार पड़ी थी। अरशद खान तो अपने एक ही ओवर में 21 रन लुटा बैठे थे। यही हाल प्रसिद्ध कृष्णा का रहा था और वह अपने चार ओवर का कोटा तक नहीं पूरा कर सके थे। कृष्णा ने 3 ओवर में ही 41 रन दे दिए थे। यही वजह है कि कप्तान गिल मुंबई के खिलाफ अरशद की जगह पर ईशांत शर्मा को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं। ईशांत के पास काफी अनुभव मौजूद है और वह गुजरात के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।
𝘔𝘶𝘮𝘣𝘢𝘪 𝘴𝘦 𝘢𝘢𝘺𝘦 𝘮𝘦𝘳𝘦 𝘥𝘰𝘴𝘵… 🎶💙🤗 pic.twitter.com/uR61DvShFU
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 27, 2025
---विज्ञापन---
बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा था धांसू
हालांकि, गुजरात के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पंजाब के खिलाफ धांसू रहा था। साई सुदर्शन ने सिर्फ 41 गेंदों पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जबकि शुभमन गिल ने महज 14 गेंदों में 235 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 33 रन ठोक डाले थे। जोस बटलर का बल्ला भी जमकर बोला था और उन्होंने 33 गेंदों पर 54 रन जड़े थे। वहीं, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतरे रदरफोर्ड ने 28 गेंदों पर 46 रन जड़े थे। यानी कुल मिलाकर अपने होम ग्राउंड पर गुजरात के बल्लेबाज अच्छी लय में दिखाई दिए थे। ऐसे में कप्तान गिल और टीम मैनेजमेंट बैटिंग ऑर्डर से बिल्कुल भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात की संभावित प्लेइंग 11
साई सुदर्शन, शुभमन गिल, जोस बटलर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, अरशद खान/ईशांत शर्मा, साई किशोर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।