GT vs SRH Dream 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 12वें मुकाबले में आज गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अब तक 2-2 मैच खेले हैं और 1-1 में जीत दर्ज की है। ऐसे में दोनों ही कप्तानों की कोशिश आज जीत पर होगी। ऐसे में इस मुकाबले के लिए परफेक्ट ड्रीम 11 टीम क्या हो सकती है, आइए जानते हैं।
क्लासेन इस सीजन अब तक शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने अब तक खेले 2 मैच में 143 रन बनाए हैं। वहीं अभिषेक शर्मा 2 मुकाबलों में 95 रन बना चुके हैं। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने इस सीजन 2 मुकाबलों में अब तक 3 विकेट प्राप्त किए हैं। दूसरी ओर राशिद खान काफी किफायती साबित हुए हैं।