Gautam Gambhir: विराट कोहली ने आईपीएल 2025 के दौरान ही टेस्ट से रिटायरमेंट लिया है। उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले ये फैसला कर सभी को चौंका दिया था। विराट अब केवल वनडे क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद गौतम गंभीर ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने उस समय को याद किया जब विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आईपीएल में कई मौकों पर अनबन हुई। हेड कोच का बयान अब चर्चा का विषय बन चुका है। इसके अलावा गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट पर भी चुप्पी तोड़ी है।
गौतम गंभीर का बड़ा बयान आया सामने
विराट के रिटायरमेंट के बाद गौतम गंभीर ने न्यूज 18 को इंटरव्यू दिया। जहां पर गंभीर ने कहा कि मेरे हिसाब से जब आप एक टीम के लिए खेलते हैं तो आप बेहतर परिणाम की कोशिश करते हैं। लेकिन जब आप एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो आपको अपनी टीम के लिए लड़ने का अधिकार है। गंभीर के बयान से साफ हो गया कि दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के बेहतर परिणाम के लिए एक दूसरे के आमने सामने होते थे।
Gautam Gambhir on his so-called “Controversy” with Virat Kohli:
🗣️ “It’s all for the TRPs, the views, the promotions. At the end of the day, when you’re playing for different teams, you fight for your jersey, your dressing room, and your team’s win. That’s all that matters.”… pic.twitter.com/rfXdiDxEO8
---विज्ञापन---— Mohit Kamal Rath (@mkr4411) May 23, 2025
रोहित और विराट के संन्यास पर तोड़ चुप्पी
रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद गौतम गंभीर ने कहा कि मुझे लगता है कि गेम को शुरू करना और उसको कब फिनिश करना है यह एक निजी फैसला होता है। इसमें दखल देने का हक किसी को भी नहीं है चाहे वो कोच हो, सिलेक्टर या फिर देश का कोई भी नागरिक। यह कोई नहीं बता सकता है कि आपको कब रिटायर होना है। संन्यास लेने की आवाज अंदर से आती है। जाहिर तौर पर यह मुश्किल होगा, लेकिन यह बाकी प्लेयर्स के लिए खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। किसी का ना होना किसी दूसरे प्लेयर के लिए देश की खातिर कुछ स्पेशल करने का चांस होता है।