---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: ऋषभ पंत की जगह खेलेगा ये खिलाड़ी, कोच गौतम गंभीर ने सुनाई खुशखबरी

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत की जगह स्टार विकेटकीपर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jul 30, 2025 19:52

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे। क्योंकि वह चोट की वजह से पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हालांकि पांचवें टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि पंत की जगह किस विकेटकीपर को मौका मिलेगा। गंभीर ने पांचवें टेस्ट से पहले इस खिलाड़ी को खुशखबरी सुनाई है।

पंत की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका!

चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन 68वें ओवर के दौरान ऋषभ पंत क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्विप शॉट मारने का प्रयास करते हैं। लेकिन गेंद उनके पैर में लगती है और वह चोटिल हो जाते हैं। पंत को तुरंत मैदान छोड़ना पड़ता है और वह अस्पताल के लिए रवाना हो जाते हैं। हालांकि वह दूसरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं और अर्धशतक भी जमाते हैं। लेकिन उनके पैर में गंभीर चोट है, जिसकी वजह से वह पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब गंभीर ने उनकी जगह ध्रुव जुरेल को पांचवें मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात कही है।

---विज्ञापन---

गंभीर ने कहा तैयार रहना

जुरेल के बचपन के कोच परवेंद्र यादव ने टाइम्स ऑफ इंडिया से अपनी बातचीत में कहा कि गंभीर ने उन्हें पांचवें टेस्ट के लिए रेडी रहने को कहा है। परवेंद्र ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण खबर है कि पंत टीम में नहीं हैं। जुरेल को पहले ही सीरीज में विकेटकीपिंग में परखा जा चुका है और उन्होंने बहुमूल्य रन भी बनाए हैं, इसलिए ध्रुव के लिए यह एक अच्छा मौका होगा। गंभीर ने उनसे बात की है और उनकी कीपिंग से प्रभावित हैं। गंभीर ने उनसे कहा, ‘मौका मिलेगा, तैयार रहना।

इस विकेटकीपर को भी किया गया है शामिल

भारतीय टीम में एन जगदीशन को भी बतौर विकेटकीपर मौका मिला है। हालांकि उनके खेलने का चांस कम है। क्योंकि जुरेल इससे पहले भारत के लिए टेस्ट खेल चुके हैं। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर भी वह पंत की जगह कई मौकों पर विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भी खासा प्रभावित किया है, जबकि जगदीशन को पहली बार भारतीय टीम में मौका मिला है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 30, 2025 04:13 PM

संबंधित खबरें