Adani Group Chairperson Gautam Adani: जम्मू-कश्मीर की पैरा-क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन लोन इस बात से बेहद खुश हैं कि क्रिकेट अकादमी खोलने का उनका सपना पूरा होने वाला है। आमिर की इस खुशी में अडानी समूह का महत्वपूर्ण योगदान है। समूह ने अडानी फाउंडेशन के तहत इस अकादमी के लिए करीब 70 लाख रुपये की आर्थिक मदद की है।
हादसे में गंवाए दोनों हाथ
आमिर जब महज आठ साल के थे, तब एक दुर्घटना में उनके दोनों हाथ चले गए थे। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को कम नहीं होने दिया। 34 वर्षीय आमिर 2013 से पेशेवर क्रिकेट खेल रहे हैं और जम्मू-कश्मीर की पैरा-क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। आमिर के इस जज्बे के कद्रदानों में अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी भी शामिल हैं।
जज्बे को अडानी का सलाम
इस साल की शुरुआत में गौतम अडानी ने X पर एक पोस्ट में कहा था, ‘आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है! हम आपकी हिम्मत, खेल के प्रति निष्ठा और विपरीत परिस्थिति में भी कभी ना हार मानने वाले जज्बे को प्रणाम करते हैं। AdaniFoundation आपसे शीघ्र संपर्क कर इस बेमिसाल सफर में आपका हर संभव सहयोग करेगा’। अब अडानी समूह की मदद से आमिर का सपना साकार होने वाला है।
आमिर की यह भावुक कर देने वाली कहानी अद्भुत है!
---विज्ञापन---हम आपकी हिम्मत, खेल के प्रति निष्ठा और विपरीत परिस्थिति में भी कभी ना हार मानने वाले जज्बे को प्रणाम करते हैं।@AdaniFoundation आपसे शीघ्र संपर्क कर इस बेमिसाल सफर में आपका हर संभव सहयोग करेगा।
आपका संघर्ष, हम सबके लिए प्रेरणा है। https://t.co/LdOouyimyK
— Gautam Adani (@gautam_adani) January 13, 2024
यह भी पढ़ें – अडानी ग्रुप ने एविएशन सेक्टर में किया बड़ा समझौता, 400 करोड़ में खरीदेगी एयर वर्क्स इंडिया की 85 फीसदी हिस्सेदारी
अडानी परिवार को धन्यवाद
आमिर हुसैन लोन ने इस सहयोग के लिए अडानी समूह को धन्यवाद दिया है। न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैं अडानी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडानी, प्रीति अडानी, जीत अडानी को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने पहले भी मेरी मदद की थी और आज फिर उन्होंने मुझे 70 लाख रुपये की मदद की है। उनकी वजह से क्रिकेट अकादमी खोलने का मेरा सपना पूरा होने वाला है।
#WATCH | Patiala, Punjab: On cricket academy to be set up in J&K after getting financial aid from Adani Group Chairperson Gautam Adani, Para Cricketer Amir Hussain Lone says, “I thank Adani Group chairperson Gautam Adani, Preeti Adani, Jeet Adani. They helped me earlier also and… pic.twitter.com/z1Fs5STVD1
— ANI (@ANI) December 23, 2024
इनडोर अकादमी क्यों?
आमिर ने बताया कि कश्मीर में काफी बर्फबारी होती है इसे ध्यान में रखते हुए अनंतनाग के वाघामा-बिजबेहारा में इनडोर अकादमी बनाई जाएगी, जहां बच्चों को मुफ्त ट्रेनिंग मिलेगी। उन्होंने कहा कि अडानी समूह के इस योगदान को वह हमेशा याद रखेंगे। आमिर का खेलने का तरीका अनोखा है। हाथ खोने के बाद उन्होंने बैट को पकड़ने की अलग स्टाइल अपनाई है। वह बैट को अपने कंधे और गले की बीच फंसाकर शॉट लगाते हैं। जबकि पैर की उंगलियों के बीच बॉल फंसाकर स्पिन गेंदबाजी करते हैं।
कब तक खुलेगी अकादमी?
जम्मू-कश्मीर की पैरा-क्रिकेट टीम के कप्तान आमिर हुसैन ने बताया कि इस अकादमी को बनने में सात महीने का समय लगेगा। यह जम्मू कश्मीर की पहली इनडोर एकेडमी होगी। अब बर्फबारी से हमारा क्रिकेट प्रभावित नहीं होगा। गौतम अडानी की तारीफ करते हुए आमिर ने आगे कहा कि वह देश की शान हैं। उन्होंने पहले भी मेरी मदद की थी और आज भी मेरा सपना पूरा करने के लिए मदद कर रहे हैं।