Babar Azam: बाबर आजम की खराब बल्लेबाज़ी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जहीर अब्बास ने सलाह दी है कि बाबर को सीनियर खिलाड़ियों से मदद लेनी चाहिए। ज़हीर ने कहा कि या तो बाबर को घमंड हो गया है या फिर वो सीनियर खिलाड़ियों से सलाह लेने में शर्माते हैं। बाबर पिछले कुछ समय से लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। अगस्त 2023 में नेपाल के खिलाफ 151 रन की पारी खेलने के बाद से उन्होंने पाकिस्तान के लिए कोई शतक नहीं बनाया है।
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी उनकी फॉर्म कमजोर दिखी है। पेशावर जाल्मी की कप्तानी कर रहे बाबर ने अब तक सीजन की दो पारियों में सिर्फ 0 और 1 रन बनाए हैं।
जहीर अब्बास ने कही ये बात
जहीर अब्बास ने क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि या तो बाबर आज़म को घमंड की समस्या है या फिर वो अपनी खराब फॉर्म से बाहर आने के लिए सीनियर खिलाड़ियों से सलाह लेने में शर्माते हैं।”
जहीर ने एक पुराना किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक बार पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उनसे बल्लेबाज़ी में मदद मांगी थी। जहीर ने कहा, “मुझे अच्छी तरह याद है जब 1989-90 में भारत की टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी, तब अजहरुद्दीन रन नहीं बना पा रहे थे। उन्होंने मुझसे सलाह ली और मैंने उन्हें अपनी ग्रिप बदलने को कहा। इससे उन्हें आत्मविश्वास मिला और उनका प्रदर्शन भी सुधर गया।”
जहीर अब्बास ने बताई बाबर आजम की कमजोरी
बाबर आजम की बल्लेबाज़ी तकनीक पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, “मैंने देखा है कि हाल के मैचों में बाबर जल्दी-जल्दी शॉट खेलने लगते हैं, जिससे लगता है कि उन्हें क्रीज पर खुद को सेट करने का वक्त नहीं मिल पा रहा है।”
वहीं, पाकिस्तान के एक और पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि टीम में सही सलाह देने वाला कोई सलाहकार या अच्छा बल्लेबाज़ी कोच नहीं है, इसलिए बाबर अपनी फॉर्म वापस नहीं ला पा रहे हैं।