---विज्ञापन---

खेल

PCB में शुरू हुआ नया क्लेश, खिलाड़ी के साथ खुलेआम ‘तू-तू, मैं-मैं’ पर उतरा पाक बोर्ड!

Sana Mir: पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर कटाक्ष किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पीसीबी फैसले पर सवाल उठाए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Jul 19, 2025 17:05

Sana Mir: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अकसर क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना रहता है। इस बार पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने बोर्ड की आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर पीसीबी की आलोचना करते हुए कटाक्ष किया है। हालांकि सना मीर का जवाब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी दिया है। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर बहस हुई है, जो इस समय सुर्खियों में है। क्या है मामला आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

मीर ने की थी आलोचना

सना मीर ने महिला वनडे सीरीज के शेड्यूल को लेकर पीसीबी की आलोचना करते हुए कहा था कि वनडे सीरीज का आयोजन वनडे विश्व कप 2025 से टकरा रहा है। उन्होंने लिखा था कि “जब वनडे विश्व कप हो रहा है, उसी समय कोई राष्ट्रीय टीम 50 ओवरों का टूर्नामेंट क्यों आयोजित करेगा? उससे पहले क्यों नहीं?

मीर के इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी एक बयान में कहा कि मीर ने पीसीबी की आलोचना करने में जल्दी कर दी। बोर्ड ने कहा कि 7 जुलाई से 2 नवंबर तक पाकिस्तान महिला टीम की शेड्यूल बीजी रहेगा, जिसमें कराची और लाहौर में होने वाले दो प्रैक्टिस कैंप भी शामिल हैं। इसके अलावा एक टी-20 और वनडे सीरीज भी इस बीजी शेड्यूल में शामिल हैं।

---विज्ञापन---

इसके बाद मीर ने पीसीबी के अधिकारी की ओर से जारी एक बयान में कहा कि पूरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगी कि पीसीबी के सोशल मीडिया हैंडल पर महिला क्रिकेट कैलेंडर में ओवरलैप दिखाया गया है, जो वास्तव में ऐसा नहीं है, इसलिए भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।

सना मीर पर एक नजर

सना मीर पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी हैं। उन्होंने लंबे समय तक टीम की कप्तानी संभाली है। मीर को हाल ही में आईसीसी ने बड़ा सम्मान दिया था और उन्हें अपनी हॉल ऑफ फेम में जगह दी थी मीर ने 120 वनडे मैच में 151 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 106 टी-20 मैच में उनके नाम 89 विकेट दर्ज हैं।

 

 

First published on: Jul 19, 2025 05:05 PM

PCB
संबंधित खबरें