Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 14 साल के लंबे टेस्ट करियर में किंग कोहली ने वो सबकुछ हासिल किया, जिसकी एक खिलाड़ी महज कल्पना करता है। विराट के रिटायरमेंट की खबर से सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है। कोहली के जबरदस्त करियर को लेकर कोई उन्हें बधाई दे रहा है, तो कोई उनके इस निर्णय से सरप्राइज है।
कोहली के संन्यास पर कौन क्या बोला?
विराट कोहली ने अपने सबसे पसंदीदा फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। कोहली ने भावुक पोस्ट लिखते हुए 14 साल लंबे टेस्ट करियर पर फुल स्टॉप लगा दिया। कोहली के संन्यास लेते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है। हरभजन सिंह, इरफान पठान से लेकर एबी डिविलियर्स तक ने कोहली को उनके बेमिसाल टेस्ट करियर के लिए बधाई दी है। इसके साथ ही तमाम क्रिकेट फैन्स कोहली के रिटायरमेंट लेने से भावुक हो गए हैं। बीसीसीआई ने भी विराट के लिए एक बेहद खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है।
Congratulations on a phenomenal Test career, Virat Kohli.
As captain, you didn’t just win matches—you changed mindsets.
You made fitness, aggression, and pride in whites the new standard.
A true torchbearer of modern Indian Test cricket.#ThankYouVirat pic.twitter.com/rvFAulcMSQ— Irfan Pathan (@IrfanPathan) May 12, 2025
---विज्ञापन---
Virat, we’ve shared that era… faced the grind together, lived the long days of Test cricket with pride. Your batting in whites is special — not just in numbers, but in intent, intensity, and inspiration.
Good luck going forward #ViratKohli #TestCricket @imVkohli pic.twitter.com/GSh1Ca6I3G— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) May 12, 2025
Congrats to my biscotti @imVkohli on an epic Test career! Your determination & skill have always inspired me. True legend! ❤️🙌🏻 #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/2DnNLRzSrI
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) May 12, 2025
A career that’s a testament to Test cricket’s spirit!
Thank You, Virat Kohli! 🇮🇳#WhistlePodu pic.twitter.com/M3iUaKnbek— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 12, 2025
𝗥𝗲𝗺𝗶𝗻𝗶𝘀𝗰𝗶𝗻𝗴 𝗮 𝗴𝗹𝗼𝗿𝗶𝗼𝘂𝘀 𝗧𝗲𝘀𝘁 𝗖𝗮𝗿𝗲𝗲𝗿! 🫡
Virat Kohli made his Test debut for India on June 20, 2011, against the West Indies in Kingston, Jamaica.
He scored his Maiden Test century in January 2012, against Australia at the Adelaide Oval where he… pic.twitter.com/2DBAqUUVei
— BCCI (@BCCI) May 12, 2025
भावुक पोस्ट संग कोहली ने लिया संन्यास
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में इस ब्लू जर्सी को मैंने 14 साल पहले पहना था। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे इतनी ऊंचाइयों तक लेकर जाएगा। इस फॉर्मेट ने मुझे टेस्ट किया, मेरे करियर को शेप दिया और मुझे कई ऐसी सीख दीं, जिन्हें मैं अपनी आगे की जिंदगी में याद रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए निजी तौर पर काफी खास रहा है। चुपचाप मेहनत करना, लंबे दिन, छोटे-छोटे मोमेंट जिनको कोई नहीं देखता है, लेकिन वह हमेशा आपके साथ रहते हैं।”
कोहली ने आगे लिखा, “मैं इस फॉर्मेट से खुद को दूर कर रहा हूं और यह मेरे लिए आसान नहीं है। हालांकि, इस समय यह सही लग रहा है। मैंने अपना सबकुछ इस फॉर्मेट को दिया, जो भी मेरे पास था और बदले में इस फॉर्मेट से मुझे बहुत कुछ मिला, जिसकी शायद मैंने उम्मीद भी नहीं की थी। मैं इस फॉर्मेट से अलविदा ले रहा हूं, लेकिन मेरा दिल कृतज्ञता से भरा हुआ है। इस गेम के लिए और उन लोगों के लिए, जिनके साथ मैंने फील्ड शेयर की, इसके साथ ही उन सभी लोगों का भी धन्यवाद जो इस रास्ते में मेरे साथ चले। मैं हमेशा ही अपने टेस्ट करियर की तरफ मुड़कर स्माइल के साथ देखूंगा।”