---विज्ञापन---

खेल

WWE दिग्गज Roman Reigns के कारण गिरफ्तार होते-होते बची थीं महिला रेसलर, किस्सा सुनकर हो जाएंगे हैरान!

WWE दिग्गज रोमन रेंस को कई सारे मौजूदा रेसलर्स पसंद करते हैं। इसी बीच एक महिला रेसलर सालों पहले रोमन से मिलने के चक्कर में गिरफ्तार होते-होते बची थीं। इसे लेकर अब उन्होंने खुलासा किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 27, 2025 10:54
WWE, Roman Reigns, Steph De Lander
रोमन रेंस को लेकर रोचक किस्सा आया सामने (Image via WWE.com)

Roman Reigns: WWE दिग्गज रोमन रेंस रेसलिंग इतिहास के सबसे बड़े और सफल सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। रोमन काफी साल से रेसलिंग कर रहे हैं और उनके पूरी दुनिया में फैंस हैं। कई सारे मौजूदा रेसलर्स हैं, जो बचपन में उनके फैन रहे हैं और उनमें से एक स्टैफ डी लैंडर हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर बताया कि रोमन रेंस से मिलने की इच्छा उन्हें गिरफ्तार करा सकती थी।

रोमन रेंस से मिलने के कारण गिरफ्तार हो सकती थीं महिला सुपरस्टार

एक सोशल मीडिया पेज ने फैंस से पूछा कि रेसलिंग को लेकर सबसे बड़ी सीख क्या थी। इसी का जवाब पूर्व WWE सुपरस्टार पर्सिया पिरौटा उर्फ स्टैफ डी लैंडर ने दिया। उन्होंने पोस्ट करके लिखा, ‘मैं 2014 में रोमन रेंस से Wrestlemania Axxess में मिलने की कोशिश में लगभग गिरफ्तार होते-होते बची थीं।’

---विज्ञापन---

क्या था स्टैफ डी लैंडर का रोमन रेंस से मिलने का पूरा किस्सा?

स्टैफ डी लैंडर ने अपनी पोस्ट में पूरी तरह खुलासा नहीं किया लेकिन रेसलिंग लाइफ विथ बेन वैल पॉडकास्ट पर उन्होंने इस विषय पर बात की। स्टैफ ने बताया कि 2014 में वो ऑस्ट्रेलिया से ट्रैवल करके यूनाइटेड स्टेट्स आई थीं, जहां उन्होंने WrestleMania Axxess में अपने फेवरेट सुपरस्टार रोमन रेंस से मिलने का मन बनाया था। रोमन से मिलने की लाइन बहुत बड़ी थी और उस समय ऑटोग्राफ का सेशन लगभग खत्म होने पर था।

रोमन के जल्दी जाने के कारण स्टैफ उनसे नहीं मिल पाती और वो बेहद निराश थीं। अपने फेवरेट रेसलर से मिलने के चक्कर में स्टैफ ने लाइन में मौजूद लोगों को मोटा पैसा दिया और उनकी जगह ली। इसी वजह से उनकी सिक्योरिटी से गलतफहमी हो गई और उन्हें लगा कि स्टैफ गैरकानूनी तरीके से लाइन के बीच में घुसने की कोशिश कर रही हैं।

इसी बीच सिक्योरिटी ने पुलिस को बुलाने तक की बात कर ली, जिससे डी लैंडर के गिरफ्तार होने का जोखिम बढ़ गया था। स्टैफ ने बताया कि उस समय वो बेहद भावुक हो गईं और रोने लग गईं। उन्होंने सिक्योरिटी को मनाया। स्थिति को देखते हुए न सिर्फ उन्हें लाइन में रहने दिया, बल्कि आगे की लाइन में खड़ा कर दिया, जिससे वो रोमन रेंस से सफलतापूर्वक मिल पाईं।

ये भी पढ़ें:- WWE की खूबसूरत सुपरस्टार का बिगड़ गया चेहरा, पूर्व चैंपियन ने किया लहूलुहान, मिली चौंकाने वाली हार

First published on: Jul 27, 2025 10:52 AM

संबंधित खबरें