Roman Reigns: WWE दिग्गज रोमन रेंस रेसलिंग इतिहास के सबसे बड़े और सफल सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। रोमन काफी साल से रेसलिंग कर रहे हैं और उनके पूरी दुनिया में फैंस हैं। कई सारे मौजूदा रेसलर्स हैं, जो बचपन में उनके फैन रहे हैं और उनमें से एक स्टैफ डी लैंडर हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर बताया कि रोमन रेंस से मिलने की इच्छा उन्हें गिरफ्तार करा सकती थी।
रोमन रेंस से मिलने के कारण गिरफ्तार हो सकती थीं महिला सुपरस्टार
एक सोशल मीडिया पेज ने फैंस से पूछा कि रेसलिंग को लेकर सबसे बड़ी सीख क्या थी। इसी का जवाब पूर्व WWE सुपरस्टार पर्सिया पिरौटा उर्फ स्टैफ डी लैंडर ने दिया। उन्होंने पोस्ट करके लिखा, ‘मैं 2014 में रोमन रेंस से Wrestlemania Axxess में मिलने की कोशिश में लगभग गिरफ्तार होते-होते बची थीं।’
I almost got arrested in 2014 trying to meet Roman Reigns at Wrestlemania Axxess.
You can read the full story in my new autobiography at https://t.co/HVn8oXUvRx !!🤓 https://t.co/jc4oLGZ4c4
---विज्ञापन---— STEPH DE LANDER (@stephdelander) July 26, 2025
क्या था स्टैफ डी लैंडर का रोमन रेंस से मिलने का पूरा किस्सा?
स्टैफ डी लैंडर ने अपनी पोस्ट में पूरी तरह खुलासा नहीं किया लेकिन रेसलिंग लाइफ विथ बेन वैल पॉडकास्ट पर उन्होंने इस विषय पर बात की। स्टैफ ने बताया कि 2014 में वो ऑस्ट्रेलिया से ट्रैवल करके यूनाइटेड स्टेट्स आई थीं, जहां उन्होंने WrestleMania Axxess में अपने फेवरेट सुपरस्टार रोमन रेंस से मिलने का मन बनाया था। रोमन से मिलने की लाइन बहुत बड़ी थी और उस समय ऑटोग्राफ का सेशन लगभग खत्म होने पर था।
रोमन के जल्दी जाने के कारण स्टैफ उनसे नहीं मिल पाती और वो बेहद निराश थीं। अपने फेवरेट रेसलर से मिलने के चक्कर में स्टैफ ने लाइन में मौजूद लोगों को मोटा पैसा दिया और उनकी जगह ली। इसी वजह से उनकी सिक्योरिटी से गलतफहमी हो गई और उन्हें लगा कि स्टैफ गैरकानूनी तरीके से लाइन के बीच में घुसने की कोशिश कर रही हैं।
इसी बीच सिक्योरिटी ने पुलिस को बुलाने तक की बात कर ली, जिससे डी लैंडर के गिरफ्तार होने का जोखिम बढ़ गया था। स्टैफ ने बताया कि उस समय वो बेहद भावुक हो गईं और रोने लग गईं। उन्होंने सिक्योरिटी को मनाया। स्थिति को देखते हुए न सिर्फ उन्हें लाइन में रहने दिया, बल्कि आगे की लाइन में खड़ा कर दिया, जिससे वो रोमन रेंस से सफलतापूर्वक मिल पाईं।
ये भी पढ़ें:- WWE की खूबसूरत सुपरस्टार का बिगड़ गया चेहरा, पूर्व चैंपियन ने किया लहूलुहान, मिली चौंकाने वाली हार