Rohit Sharma Captaincy: बल्ला से खराब प्रदर्शन और बद से बदतर कप्तानी। रोहित शर्मा की कप्तानी में मेलबर्न में टीम इंडिया को शर्मसार होना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने हंसते-खेलते हुए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच को अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का लगातार तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। अब सिडनी में सिर्फ टीम इंडिया सीरीज को बराबर कर सकती है। मेलबर्न में रोहित शर्मा की कप्तानी सवालों के घेरे में रही। रोहित ने मैच में कुछ ऐसे फैसले लिए, जो टीम की हार का कारण बने। रोहित ना तो ठीक से सही समय पर बॉलिंग में बदलाव कर सके और फील्डिंग सेटअप तो बेहद खराब रहा ही। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें रोहित और पैट कमिंस की कप्तानी में बड़ा अंतर साफतौर पर नजर आ रहा है।
एक तस्वीर में दिख गया कप्तानी में अंतर
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट सिर्फ 173 रन के स्कोर पर गिर चुके थे। टीम इंडिया पूरी तरह से हावी थी। मगर 10वें विकेट के लिए नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड ने 61 रन की पार्टनरशिप जमाते हुए कंगारू टीम की मैच में वापसी करा दी। यह वो पार्टनरशिप थी, जिसने टीम इंडिया के मनोबल को भी तोड़कर कर दिया। अब सोशल मीडिया पर दो तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं। पहली फोटो में लायन-बोलैंड जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तो कप्तान रोहित ने फील्डिंग को पूरी तरह से खोल रखा है। कंगारू टीम के दोनों पुछल्ले बल्लेबाजों पर अधिक दबाव बनाने के लिए कोई भी फील्डर उनके नजदीक में नहीं खड़ा था, जिसके चलते वह एक-एक रन आसानी से चुरा रहे थे।
Pic 1 : Field set for washington sundar by cummins.
Pic 2 : Field set for No 10&11, boland and lyon by rohit sharma.
---विज्ञापन---If you still think captaincy doesnt matter then you are clearly lying. pic.twitter.com/IS2C8A2lw4
— *Roe Joot 😎🇮🇳* (Retired ICT Fan) (@ImGani22) December 30, 2024
Yesterday when Australia lost 9 wickets, Rohit Sharma should have set the field like this.
We have to accept that Pat Cummins is one of the best captains in the world and Rohit Sharma should take training in captaincy from Pat Cummins.#INDvsAUS pic.twitter.com/IgLKYIcMTJ
— RADHE ࿗ 𓃮 (@Iamradhe_p00) December 30, 2024
दूसरी तस्वीर में पैट कमिंस की शानदार कप्तानी नजर आ रही है। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर और बुमराह की जोड़ी क्रीज पर है। सुंदर पर दबाव बनाने के लिए कमिंस ने उनके आसपास फील्डर्स का घेरा बना दिया। सुंदर को प्रेशर में लाने के लिए कमिंस ने उनके नजदीक 9 फील्डर खड़े कर दिए। कमिंस द्वारा बनाया गया यह दबाव कंगारू टीम के लिए बखूबी काम भी आया। सोशल मीडिया पर अब फैन्स रोहित को कमिंस से कप्तानी सीखने की हिदायत दे रहे हैं।
बल्ले से भी फ्लॉप रहे रोहित
खराब कप्तानी के साथ-साथ ही रोहित शर्मा बल्ले से भी दोनों ही पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। पहले इनिंग में हिटमैन सिर्फ 5 गेंद खेलकर चलते बने। वहीं, दूसरी पारी में के बल्ले से 40 गेंदों का सामना करने के बाद महज 9 रन आए। इससे पहले एडिलेड और गाबा में भी भारतीय कप्तान का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था। रोहित के साथ-साथ विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी दोनों ही इनिंग्स में औधे मुंह गिरे। यही वजह रही कि भारत की पूरी टीम दूसरी इनिंग में सिर्फ 155 रन बनाकर सिमट गई।