MI vs DC: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में बने रहने के लिए हर हाल में ये मुकाबला जीतना अहम था। लेकिन मुंबई ने दिल्ली को 59 रनों से पराजित कर प्लेऑफ में दाखिल होने वाली चौथी टीम बन गई। दिल्ली कैपिटल्स को मिली हार ने उसका रास्ता प्लेऑफ की रेस से खत्म कर दिया। हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस का दर्द छलका, जो इस मैच में अक्षर पटेल की जगह कप्तानी कर रहे थे।
हार के बाद फाफ का दर्द छलका
फाफ ने हारने के बाद कहा कि आज हम मैदान में बेहतरीन थे। खिलाड़ियों ने शानदार संघर्ष दिखाया। गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, जाहिर है कि यह बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं थी, शायद इससे गेंदबाजों का काम थोड़ा आसान हो गया। फिर भी, यह एक बहुत मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप है और मुझे लगा कि हम बेहतरीन थे, लेकिन फिर आखिरी 2 ओवरों में हमने हार मान ली। क्रिकेट में गति एक वास्तविक चीज है, जिस तरह से उन्होंने आखिरी 2 ओवरों में लगभग 50 रन बनाने के लिए काउंटरपंच किया, हमने 17-18 ओवरों में जो कड़ी मेहनत की थी … वह गति खो गई।
दिल्ली का सपना अधूरा
आईपीएल में 18 सालों से भाग ले रही दिल्ली कैपिटल्स इस बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाएगी। हालांकि अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली ने इस सीजन शानदार खेल दिखाया था। टीम ने शुरुआत में लगभग सभी टीमों के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया। लेकिन आखिरी के मैचों में दिल्ली अपनी छाप नहीं छोड़ सकी। दिल्ली को 18 साल का सूखा खत्म करने के लिए अब अगले साल का इंतजार करना होगा।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 18.2 ओवर में 121 रनों पर ही सिमट गई। मुंबई ने मुकाबला 59 रनों से जीता और प्लेऑफ का टिकट कटाने वाली चौथी टीम बन गई।