England Cricket Team: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद इंग्लैंड टीम की खूब आलोचना हो रही है. इसी बीच टीम मैनेजमेंट ने प्रधानमंत्री XI के खिलाफ होने वाले इंग्लैंड लायंस के दो दिवसीय पिंक बॉल वार्म अप मैच के लिए तीन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. ये तीनों खिलाड़ी 29 नवंबर से कैनबरा के मनुका ओवल में अभ्यास मैच खेलेंगे.
इंग्लैंड ने तीन खिलाड़ियों को किया रिलीज
पर्थ टेस्ट में मिली हार के बाद इंग्लैंड ने तीन खिलाड़ी जैकब बेथेल, मैथ्यू पॉट्स और जोश टंग को स्क्वॉड से बाहर कर दिया है. हालांकि, ये तीनों खिलाड़ी पहले टेस्ट की 12 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं थे. टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया, “लायंस की टीम, जिसमें एशेज टीम के ये तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं, मंगलवार को पर्थ से कैनबरा रवाना होगी.” वहीं, बेथेल और पॉट्स पहले से ही पर्थ के लिलाक हिल में हुए लायंस के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के मैच में खेले थे.
बेथेल ने दूसरी पारी में 85 गेंद पर 44 रन बनाए और 10 ओवर में 38 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला. पॉट्स ने तीन विकेट झटके, जिसमें जेक फ्रेजर-मैकगर्क का बड़ा विकेट भी शामिल था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने यह मैच 8 विकेट से जीता. जोश इंगलिस ने 107 गेंदों पर नाबाद 125 रन बनाकर अपनी टीम को 232 के लक्ष्य तक पहुंचाया. कुछ वैसी ही पारी, जैसी कुछ दिन पहले ट्रेविस हेड ने पर्थ में खेली थी. जोश टंग ने सिर्फ इंग्लैंड इलेवन और लायंस के बीच अभ्यास मैच में हिस्सा लिया था और दोनों पारियों में एक-एक विकेट लिया.
वॉन ने स्टोक्स को दी नसीहत
इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बेन स्टोक्स एंड कंपनी को गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में खेलने की सलाह दी थी. वॉन ने BBC से कहा, “अगर इंग्लैंड पिंक गेंद से अभ्यास नहीं करता, तो यह पूरी तरह शौकियापन होगा. दूधिया रोशनी में दो दिन का मैच खेलने में हर्ज़ ही क्या है? इससे आपकी तैयारी और बेहतर ही होगी.” उनका कहना था कि खिलाड़ियों को इस मौके का फायदा उठाकर खुद को मजबूत करना चाहिए.
बता दें कि एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 नवंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. पर्थ में हुई बैटिंग फ्लॉप शो के बाद सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि इंग्लैंड अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करता है या नहीं.










