Double century in both Tests And ODIs: क्रिकेट का इतिहास करीब 148 साल पुराना है. पहले टेस्ट फॉर्मेट आया, फिर वनडे और फिर टी20 की एंट्री हुई. इन दिनों टी20 सबसे पसंदीदा फॉर्मेट बना हुआ है. पहले बड़ी पारियां सिर्फ टेस्ट में ही दिखती थीं, क्योंकि बल्लेबाजों के पास पर्याप्त समय और ओवर होते थे, जब वनडे की शुरुआत हुई तो पूरी टीम का स्कोर 200 रनों तक पहुंचना बड़ी बात माना जाता था, लेकिन वक्त बदला गया और क्रिकेट की दुनिया में ऐसे 5 दिग्गज आए हैं, जिन्होंने दोनों फॉर्मेट में शतक ठोक विश्व क्रिकेट को हिला डाला. साल 2010 में पहली बार वनडे में जब दोहरा शतक लगा तो विश्व क्रिकेट चौंक गया.
ये कमाल क्रिकेट के भगवान कहने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने किया था. उन्होंने टेस्ट में भी दोहरा शतक जमाया और वो ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जिस रिकॉर्ड की नींव रखी उसे अब तक 4 बल्लेबाज दोहरा चुके हैं. इस लिस्ट में 5वें खिलाड़ी शुभमन गिल बने हैं, जिन्होंने पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में डबल सेंचुरी ठोकी थी और अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट में 269 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. शुभमन गिल दोनों फॉर्मेट में दोहरा शतक जमाने वाले 5वें खिलाड़ी बने हैं.
The double century in both Tests & ODIs club 🏅
More stats: https://t.co/jEVaGu4iMb | #ENGvIND pic.twitter.com/OzwKKuekuK
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 4, 2025
लिस्ट में 4 भारतीयों का जलवा
खास बात ये है कि जिन 5 बल्लेबाजों ने दोनों फॉर्मेट में दोहरे शतक ठोके हैं उनमें से 4 भारतीय टीम के दिग्गज हैं. सबसे पहले ये कमाल सचिन ने किया, फिर सहवाग, इसके बाद क्रिस गेल और फिर रोहित शर्मा इस लिस्ट का हिस्सा बने. शुभमन गिल नया नाम हैं.
1. सचिन तेंदुलकर- सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2010 में वनडे में 200 रनों की पारी खेली थी. टेस्ट में उनके नाम 6 डबल सेंचुरी है. 24 साल तक वो भारत के लिए खेले और 100 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते क्रिकेटर बने. उनके नाम सबसे ज्यादा 34,357 इंटरनेशनल रनों का रिकॉर्ड है.
2. वीरेंद्र सहवाग- इस विस्फोटक ओपनर ने करियर में कई यादगार पारियां खेलीं. उनके नाम टेस्ट में 6 डबल सेंचुरी हैं. जबकि वनडे में 219 रन हाई स्कोर है. सहवाग टेस्ट में 2 तिहरे शतक जमाने वाले इकलौते भारतीय भी हैं. सहवाग ने 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 219 रन कूटे थे.
3. क्रिस गेल- वेस्टइंडीज के धुरंधर ओपनर क्रिस गेल भी वनडे और टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. गेल ने वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में 215 रनों की पारी खेली थी. उनके नाम टेस्ट में 3 डबल सेंचुरी दर्ज हैं.
4. रोहित शर्मा- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित ने वनडे में 3 दोहरे शतक जमाए हैं. सबसे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कमाल किया था. फिर 2 बार श्रीलंका के खिलाफ दोहरे शतक लगाए. वो टेस्ट में भी एक डबल सेंचुरी ठोक चुके हैं.
5. शुभमन गिल- टीम इंडिया के प्रिंस कहे जाने वाले वर्तमान कप्तान शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 208 रन बनाए थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 269 रनों की पारी खेली. इस तरह उन्होंने दोनों फॉर्मेट में 200 रनों का आंकड़ा पार किया है. गिल लंबी रेस के खिलाड़ी हैं. वो फ्यूचर के लीजेंड माने जा रहे हैं. विराट कोहली के संन्यास के बाद उन्हें टेस्ट में नंबर 4 पर जगह मिली है. इस नंबर पर गिल ने पहले टेस्ट में शतक और दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जमाया है.
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: शतक से चूके जडेजा, अब गेंद से बड़ा कमाल करने का मौका, 2 विकेट इस दिग्गज का तोड़ देंगे रिकॉर्ड