Ind vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने कमाल कर दिया. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के खिलाफ धागा खोल दिया. उन्होंने दूसरे दिन भारत की ओर से बल्लेबाजी विभाग का मोर्चा संभाला और टीम इंडिया के लिए अहम योगदान निभाया. जुरेल की शतकीय पारी के दमपर भारतीय टीम मजबूत स्थित में है. जुरेल ने शतक के बाद फौजी स्टाइल में सेलिब्रेशन किया है.
जुरेल का शानदार शतक
ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सयम भरी बल्लेबाजी की. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में पहला शतक अपने नाम किया. जुरेल को ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में मौका मिला है. हालांकि उन्होंने ये साबित कर दिया कि जबभी उन्हें मौका मिलेगा वह भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने 190 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके बाज फौजी की तरह बल्ले को बंदूक बनाकर सेलिब्रेट किया, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: KL Rahul ने खत्म किया 9 साल का सूखा, अहमदाबाद में ठोका जोरदार शतक, वायरल हुआ सेलिब्रेशन
125 रन बनाकर आउट हुए जुरेल
जुरेल ने 210 गेंदों का सामना करते हुए 125 रनों की पारी खेली. उन्होंने 15 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम किए. हालांकि उन्होंने अपने पहले शतक को यादगार बना दिया. जुरेल के अलावा भारत की ओर से केएल राहुल ने भी शतकीय पारी खेली. उन्होंने 197 गेंदों में 100 रन बनाए.
भारत मजबूत स्थिति में
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 54 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा केएल राहुल ने 197 गेंदों में 100 रन बनाए थे. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जमाया था. उन्होंने 50 रनों की पारी खेली. दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपना जलवा बिखेरा. वेस्टइंडीज ने 162 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 124.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 433 रन बना लिए हैं. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम फिलहाल 274 रनों की बढ़त ले चुकी है.
ये भी पढ़ें:- IND vs WI Test day 2 live: भारत ने खत्म की लीड, राहुल-गिल के बीच 80 रनों की साझेदारी, बैकफुट पर विंडीज के बॉलर