DC vs MI: आईपीएल 2025 में डबल हेडर में दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दिल्ली पांचवीं जीत की तलाश में उतर चुकी है, जबकि मुंबई दूसरी जीत की तलाश में उतरी है। सिक्का आज दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल के पक्ष में गिरा। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
DELHI CAPITALS HAVE WON THE TOSS AND THEY’VE DECIDED TO BOWL FIRST. pic.twitter.com/tVZgIGzyvf
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 13, 2025
दिल्ली को बड़ा झटका
इस मैच में दिल्ली को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस चोट की वजह से बाहर हैं। इसके अलावा मुंबई इंडियंस में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
क्या बोले अक्षर पटेल?
घर पर टॉस जीतने के बाद अक्षर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हम लक्ष्य का पीछा अच्छी तरह से कर रहे हैं, और यह इस सीजन का पहला मैच है, इसलिए पता नहीं पिच कैसी होगी। पिछले आंकड़ों पर बहुत ज्यादा भरोसा मत करो। चुनौती है कि योजना का ठीक से पालन करें और अगर छक्का भी लग जाए तो भी बहादुर बने रहें। फाफ चोटिल है।
क्या बोले हार्दिक?
टॉस हारने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम कहां गलतियां कर रहे हैं। हमारी टीम में अनुभव की कोई कमी नहीं है। हम अच्छे खेल से बहुत दूर नहीं हैं। हम घबराने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। घबराने से कोई फायदा नहीं होता। हमारे पास गलती करने की बहुत गुंजाइश नहीं है, उम्मीद है कि आज रात सब कुछ ठीक रहेगा
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
जेक फ्रेजर-मैकगर्क , अभिषेक पोरेल , केएल राहुल (विकेट कीपर) , ट्रिस्टन स्टब्स , अक्षर पटेल (कप्तान) , आशुतोष शर्मा , विपराज निगम , मिचेल स्टार्क , मोहित शर्मा , कुलदीप यादव , मुकेश कुमार।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा , रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर) , विल जैक्स , सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा , हार्दिक पंड्या (कप्तान) , नमन धीर , मिशेल सेंटनर , दीपक चाहर , ट्रेंट बोल्ट , जसप्रीत बुमराह।