DC vs LSG: आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में सोमवार, 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ। वाई।एस। राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले सीजन में दोनों टीमें नेट रन रेट के कारण प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थीं। ऐसे में इस बार दोनों की कोशिश होगी कि जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करें। इस बीच आइए जानते हैं कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है।
DC vs LSG: हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 3 बार लखनऊ ने जीत दर्ज की है, जबकि 2 बार दिल्ली ने बाजी मारी है। पिछले सीजन में दोनों टीमें लीग स्टेज में दो बार आमने-सामने हुई थीं, जहां दोनों मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की थी। इसी वजह से इस मैच में भी दिल्ली को फेवरेट माना जा रहा है।
Pre-Match Arrangements Are Going In Full Swing For Tomorrow’s Match DCvsLSG 🔥 #KLRahul #DCvsLSG pic.twitter.com/HGMRfULAPl
— Swejan Reddy🇮🇳 (@swejanreddy01) March 23, 2025
आईपीएल 2024 में खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को छह विकेट से हराया था। वहीं, लीग स्टेज के आखिरी मैच में भी दिल्ली ने लखनऊ को 19 रनों से शिकस्त दी। उस मैच में जीत हासिल कर लखनऊ के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था, लेकिन हार के कारण वह बाहर हो गई। इससे पहले खेले गए तीनों मुकाबलों में लखनऊ ने जीत दर्ज की थी।
कुल मैच: 05
दिल्ली ने जीता: 02
लखनऊ ने जीता: 03
DC vs LSG: दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड-
दिल्ली कैपिटल्स- केएल राहुल (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), डोनोवन फरेरा (विकेटकीपर), माधव तिवारी, मनंत कुमार, दर्शन नालकंडे, त्रिपूर्ण विजय, अजय जादव मंडल, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मिशेल स्टार्क, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, टी नटराजन।
लखनऊ सुपर जायंट्स- ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, मैथ्यू ब्रीट्जके (विकेटकीपर), आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मिचेल मार्श, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आकाश सिंह (विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, राजवर्धन हंगरगेकर, दिग्वेश सिंह, युवराज चौधरी, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ, मयंक यादव, आकाश दीप, अवेश खान, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव।