---विज्ञापन---

खेल

CT 2025: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लेने को बेकरार टीम इंडिया, दुबई में होगा हिसाब बराबर!

Champions Trophy 2025: 25 साल के लंबे इंतजार के बाद चैम्पियंस ट्रॉफी में आज टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। इस मैच में भारत अपना पुराना हिसाब बराबर करना चाहेगा।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 2, 2025 12:18
Team India vs New Zealand

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी में आज टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जिसकी वजह से इस मैच में दोनों टीमें अपनी-अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकती हैं। यह मैच जीत के साथ-साथ ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की रेस भी होगा। इस मैच के साथ दोनों टीमें 25 साल बाद एक-दूसरे के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलने उतरेगी, जहां टीम इंडिया कीवी टीम से 25 साल पुराना बदला भी लेना चाहेगी।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है, जहां उन्होंने 2000 में एकमात्र मुकाबला अपने नाम किया था। यह मैच नैरोबी में खेला गया था, जहां न्यूजीलैंड ने चार विकेट से जीत हासिल की थी। चैंपियंस ट्रॉफी एक ऐसा टूर्नामेंट है जहां भारत ने ऐतिहासिक रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें अपना रिकॉर्ड सुधारने का मौका नहीं मिला है।

---विज्ञापन---

ICC टूर्नामेंट में कौन किस पर भारी

आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 20 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं, जहां कीवी टीम का पलड़ा भारी रहा है। इन 20 मैचों में न्यूजीलैंड 12 बार जीतने में कामयाब रहा है, जबकि टीम इंडिया सिर्फ छह मैच ही जीतने में सफल रही। इसके अलावा दो मैच रद्द हुए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित-शमी बाहर, पंत अंदर… कीवियों के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

दोनों टीमों के बीच वनडे का इतिहास

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 118 वनडे खेले गए हैं, जिनमें भारतीय टीम ने 60 मैच जीते हैं, जबकि कीवी टीम 50 मैच अपने नाम करने में सफल रही है। इसके अलावा 7 मैच बेनतीजा खत्म हुए हैं, साथ ही एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।

दोनों टीमों के बीच जब क्रिकेट शुरू हुआ तो शुरुआत में कीवी टीम का पलड़ा भारी रहता था। लेकिन भारत ने 1980 के दशक के आखिर और 2000 के दशक की शुरुआत में जोरदार वापसी की। दोनों टीमों के बीच 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच सबसे यादगार मैचों में से एक है, जहां न्यूजीलैंड की टीम 18 रनों से जीत दर्ज करने में सफल रही थी।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित-शमी बाहर, पंत अंदर… कीवियों के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 02, 2025 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें