Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 179 रनों पर ही समेट दिया। सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी इंग्लैंड की कोशिश स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा स्कोर बनाने की थी, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने निराश किया, जहां पूरी टीम 200 रन भी नहीं बना सकी। इसके साथ ही टीम के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है, जहां टीम ने पहले बैटिंग करते हुए मौजूदा टूर्नामेंट का सबसे कम स्कोर बनाया।
जोस बटलर ने इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में अपना आखिरी टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि इंग्लिश टीम का टॉप ऑर्डर मार्को जेनसन के सामने लड़खड़ा गया, जिन्होंने फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ और बेन डकेट को जल्दी से पवेलियन की राह दिखाई।
England are all out for 179. pic.twitter.com/r1ZFusxjVj
— England’s Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) March 1, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: अहम मैच में बाहर हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी! इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
जो रूट ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इंग्लैंड के स्कोर को 200 तक के आसपास पहुंचाने में जो रूट की अहम भूमिका रही, जिन्होंने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर ने 25 जबकि डकेट ने 24 रनों की पारी खेली। प्रोटियाज टीम के लिए वियान मुल्डर और जेनसन के नाम तीन-तीन विकेट रहे, जबकि केशव महाराज को दो विकेट मिले। इंग्लैंड को 179 रनों पर समेटते ही दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली, जहां उनका सामना नॉकआउट में भारत या न्यूजीलैंड से होगा।
अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड को मिली थी निराशा
इंग्लैंड इस मैच में जीत दर्ज करके अपने अभियान को खत्म करना चाहता था, लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है। इंग्लैंड के इस प्रदर्शन से अफगानिस्तान की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं और उसकी भी टूर्नामेंट से विदाई हो गई है। बता दें कि ग्रुप स्टेज में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया था।
यह भी पढ़ें: CT 2025: टीम इंडिया के पास 2023 का बदला चुकाने का मौका! समीकरण ने सभी को किया हैरान