Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अकसर सुर्खियों में रहता है। बोर्ड कभी अचानक कप्तान बदल देता है तो कभी सपोर्ट स्टाफ में बड़ा बदलाव कर देता है। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी में बड़ा घोटाला हुआ है, जिसका खुलासा नई रिपोर्ट में किया गया है। सामने आई रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड में करोड़ों रुपये की हेरा फेरा हुई है। क्या है मामला आइए जानते हैं।
करोड़ों का घोटाला आया सामने
पाकिस्तान के ऑडिटर जनरल ने पीसीबी में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितताओं, कॉन्ट्रैक्ट और इलीगल नियुक्ति का पर्दाफाश किया है, जिसमें इंटरनेशनल मैचों के दौरान सिक्योरिटी में लगे पुलिस वालों के खाने के लिए 63.39 मिलियन रूपये (6 करोड़ 33 लाख और 90 हजार रूपये) की पेमेंट शामिल है। इस रिपोर्ट में कराची के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अंडर-16 एज ग्रुप के 3 कोच को अवैध रूप से नियुक्त भी किया गया है। इन कोचों को सैलरी के रूप में 5.4 मिलियन (54 लाख रुपये) दिया गया है।
अधिकारियों को जरूरत से ज्यादा का भुगतान किया गया है। इसके अलावा मीडिया निदेशक की नियुक्ति पर हर महीने 9 लाख रूपये खर्च किए गए हैं। वहीं रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि मैच फीस के रूप में 38 लाख रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया गया है। फरवरी से जून 2024 के बीच यूटिलिटी चार्ज, आवास के भुगतान और पीओएल के रूप में अध्यक्ष को 41.7 लाख रूपये का पेमेंट किया गया है। ये पमेंट अनऑथराइज्ड था।
तीन साल पीसीबी के लिए रहा उथल पुथल
दिसंबर 2022 में पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा पद से हटाए गए थे। इसके बाद बोर्ड को नया अध्यक्ष नजम सेठी के रूप में मिला था, जिन्होंने दिसंबर 2022 से जून 2023 तक कार्यभार संभाला। इसके बाद जका अशरफ पीसीबी के अध्यक्ष नियुक्त हुए थे। उन्होंने जून 2023 से 2024 तक गद्दी संभाली। इसके बाद मोहसिन नकवी इस पद पर कार्यरत हैं।