Women’s World Cup 2025: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहे महिला वनडे विश्व कप 2025 में मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल का जलवा भी दिखेगा. उन्होंने इस इवेंट के लिए अपनी जादुई आवाज में आधिकारिक सॉन्ग’ ब्रिंग इट होम’ गाया है. आईसीसी ने उनके इस सॉन्ग का वीडियो सोशल मीडिया पर ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए ‘तारिकिता तारिकिता ढोम, धक धक..’ कैप्शन दिया है. ये सॉन्ग क्रिकेट के मैदान पर कदम रखने वाली हर महिला क्रिकेटर के जोश और सपनों को दर्शाता है.
गाना पूरी तरह एनर्जी और जज्बे से भरा है. इसमें ‘Tarikita Tarikita Tarikita Dhom’ और ‘Dhak Dhak, we bring it home’ जैसे कैची हुक्स हैं. इसके बोल महिलाओं की ताकत, सपनों और हौसले को सलाम करते हैं. इस गाने में एक लाइन ‘Patthar pighlana hai, Ek naya itihas banana hai’ संघर्ष और जीत की भावना को दिखाती है.
ICC ANTHEM FOR WOMEN'S WORLD CUP BY SHREYA GHOSHAL. ❤️ pic.twitter.com/QYbwNIjHbe
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 19, 2025
कहां मिलेगा ये सॉन्ग?
यह गाना स्पॉटिफाई, एप्पल म्यूजिक, अमेजन म्यूजिक, जियोसावन, यूट्यूब म्यूजिक, इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है.
श्रेया घोषाल ने जाहिर की खुशी
श्रेया घोषाल ने कहा ‘आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के आधिकारिक कार्यक्रम गीत के माध्यम से इसका हिस्सा बनना एक अद्भुत अनुभव रहा है, जो महिला क्रिकेट की भावना, शक्ति और एकता का जश्न मनाता है. मैं अपनी आवाज देकर और उस पल का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं जो खेल के प्रति प्रेम के माध्यम से लोगों को एक साथ लाता है. मुझे उम्मीद है कि यह प्रशंसकों को प्रेरित करेगा और इस रोमांचक टूर्नामेंट का जश्न मनाते हुए अमिट यादें बनाएगा.’
महिला वनडे विश्व कप 2025 कब से शुरू होगा?
महिला वनडे विश्व कप 2025 श्रीलंका और भारत की मेजबानी में होने जा रहा है. इसमें कुल 8 देश हिस्सा ले रही हैं. 30 सितंबर से शुरू होने वाला ये टूर्नामेंट 3 नवंबर तक चलेगा. वर्ल्ड कप के अधिकतर मैच मैच भारत में होंगे, जबकि सिर्फ पाकिस्तानी टीम अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी.
महिला विश्व कप 2025 में ये 8 टीमें ले रहीं हिस्सा
टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश टीमें शामिल हैं. आईसीसी ने इस बार इनामी राशि में बढ़ोतरी की है. चैंपियन टीम को कुल 13.88 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: SL vs AFG: दुखों का पहाड़ टूटा, फिर भी नहीं छोड़ा मैदान, दुनिथ वेल्लालागे की विराट-सचिन से क्यों हो रही तुलना?