Team India Wear Pink Jersey: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच अभी वनडे सीरीज चल रही है. 2025 के महिला विश्व कप की शुरुआत से पहले ये दोनों देशों के लिए अभ्यास की तरह है. सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और आज तीसरे मुकाबले का आयोजन किया जाने वाला है. इसके पहले बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है. भारतीय महिला टीम तीसरे वनडे में ब्लू नहीं, बल्कि पिंक रंग की जर्सी पहनकर खेलेगी. इसके पीछे का कारण जानकर आप भी भारतीय टीम और बीसीसीआई को सलाम करेंगे.
पिंक जर्सी में खेलेगी टीम इंडिया
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डाला. इसमें भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी पिंक जर्सी में नजर आ रही हैं. इसी बीच कप्तान हरमनप्रीत कौर और अन्य सदस्यों ने बताया कि वो ब्रैस्ट कैंसर को लेकर जागरूकता फैसलाने के लिए ये कदम उठा रहे हैं. उन्होंने इसी बीच सभी को इस गंभीर विषय पर मैसेज दिया और बताया कि इस गंभीर बीमारी के खिलाफ वो मिलकर लड़ेंगे. फैंस कमेंट सेक्शन में बीसीसीआई और भारतीय महिला टीम द्वारा उठाए जा रहे इस कदम को सलाम कर रहे हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
कब शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों का मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच आज दोपहर 1:30 बजे से शुरू हो जाएगा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये मैच होने वाला है. इस मुकाबले को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं और ऑनलाइन ये जियोहॉटस्टार पर प्रसारित होगा.
भारत के लिए जीत है जरुरी
30 सितंबर 2025 से महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. भारत और श्रीलंका में ये टूर्नामेंट हो रहा है. इसी वजह से भारतीय टीम पर सभी की नजर है. हरमनप्रीत एंड कंपनी चाहेगी कि बड़े टूर्नामेंट से पहले उनके पास आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं हो. तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और भारत ने एक-एक मैच जीता है. आज सीरीज का आखिरी मैच है और दोनों ही टीमें जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी. भारत को वर्ल्ड कप के लिए दावा ठोकना है, तो विश्व की सबसे सफल महिला टीम ऑस्ट्रेलिया को हराना ही होगा.
ये भी पढ़ें:- ‘PAK के खिलाफ…’, कप्तानी में ‘एक्सपेरिमेंट’ किंग बने सूर्या को लेकर क्या बोले गावस्कर? आया बड़ा बयान