---विज्ञापन---

क्रिकेट

वो 3 स्टार क्रिकेटर, जो ICC T20 रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक रहे नंबर 1, टॉप पर है करोड़ों दिलो की धड़कन

Most days spent as number 1 batsman in icc t20i rankings: टी20 में तीन ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने सालों तक नंबर 1 बल्लेबाज की कुर्सी पर राज किया. इतिहास उठाकर देखें तो यह तीनों खिलाड़ी अलग-अलग देश से ताल्लुक रखते हैं. इसमें जो नंबर 1 पर है, वो टीम इंडिया का दिग्गज बल्लेबाज है, अब ये खिलाड़ी टेस्ट और टी20 को अलविदा कह चुका है. आइए जानते हैं टी20 बैटिंग रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर 1 बने रहने वाले खिलाड़ी कौन हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Oct 1, 2025 14:45
Most days spent as number 1 batsman in icc t20i rankings
Most days spent as number 1 batsman in icc t20i rankings

Most days spent as number 1 batsman in icc t20i rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने 1 अक्टूबर को बल्लेबाजों की नई टी20 रैंकिंग जारी की, जिसमें टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया. वो ICC T20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट हासिल करने वाले क्रिकेटर बने हैं. उन्होंने इस मामले में डेविड मलान को पछाड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. पहले से ही नंबर 1 अभिषेक ने रिकॉर्ड 931 रेटिंग पॉइंट हासिल किए हैं, जबकि मलान के नाम 919 रेटिंग थे, लेकिन अब अभिषेक सबसे आगे निकल चुके हैं, ये तो हुई अभिषेक की बात, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टी20 रैंकिंग के असली किंग विराट कोहली हैं.

जी हां, विराट कोहली सबसे लंबे समय तक नंबर एक की कुर्सी पर काबिज रहे. विराट ने इस गद्दी पर पूरे 1202 दिन राज किया. आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जो सबसे लंबे समय तक आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर 1 रहे.

---विज्ञापन---

1. विराट कोहली- 1202 दिन

    आईसीसी की टी20 रैकिंग में विराट कोहली का जलवा सालों तक रहा. उन्हें लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया और वो सबसे लंबे समय तक नंबर एक बैटर बने रहे. कोहली ने 1202 दिनों तक नंबर 1 बने हुए राज किया. कोहली ने टीम इंडिया के लिए अपने करियर में 125 टी29 मैचों में 4188 रन बनाए.

    ---विज्ञापन---

    2. बाबर आजम- 1057 दिन

    इस लिस्ट में नंबर 2 पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम हैं. 30 साल के बाबर 1057 दिनों तक नंबर एक रहे. हाल में हुए एशिया कप 2025 में वो पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं थे, भारत ने खिताबी भिड़ंत में पाक को 5 विकेट से मात देकर खिताब जीता. बाबर पाकिस्तान के लिए टी20 में टॉप रन स्कोरर हैं, उन्होंने अब तक 128 T20I मैचों में 4223 रन किए हैं.

    3. केविन पीटरसन- 729 दिन

    अपने जमाने के स्टार बल्लेबाज रहे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का भी टी20 में जलवा रहा. ये दिग्गज पूरे 729 दिनों तक आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 रहा. अपने करियर में उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 37 टी20 मैच खेले और 1176 रन बनाए. पीटरसन जून 2013 में आखिरी दफा टी20 इंटरनेशनल में नजर आए थे.

    ये भी पढ़ें: RCB को कौन खरीद रहा है? IPL इतिहास की सबसे महंगी डील पर 4 अहम अपडेट! कीमत जानकर होगी हैरानी

    आईसीसी रैंकिंग्स में हार्दिक पांड्या से छिना नंबर-1 ऑलराउंडर का ताज, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मारी बाजी

    First published on: Oct 01, 2025 02:44 PM

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    You must be logged in to post a comment.