Problems Team India Needs Fix: एशिया कप 2025 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया. उन्होंने पाकिस्तान को फाइनल में मात दी और 5 विकेट से जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की इस यंग टीम ने कमाल कर दिया और बड़ा टूर्नामेंट जीता. हालांकि, 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है और इसके पहले टीम इंडिया के सामने कुछ परेशानियां हैं. अगर भारत को अगले साल का टी20 विश्व कप भी जीतना है, तो कोच और प्लेयर्स को कमजोरी पर काम करना होगा और सुधार लाने की कोशिश करनी होगी.
1.फील्डिंग में सुधार है जरुरी
एशिया कप 2025 में भारत की फील्डिंग बेहद निराशाजनक रही है. बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 मैच में टीम इंडिया ने कई सारे कैच छोड़े और श्रीलंका के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. टूर्नामेंट के दौरान भारत ने कुल 12 कैच छोड़ दिए और ग्राउंड फील्डिंग के दौरान भी कुछ गलतियां हुई. एशिया कप में टीम इंडिया सबसे ज्यादा कैच छोड़ने वाली दूसरी टीम रही. उन्होंने मात्र 67.5 प्रतिशत कैच पकड़े और टी20 वर्ल्ड कप 2025 से पहले इस परेशानी को दूर करना सबसे बड़ा चैलेंज रहेगा.
India’s fielding in this Asia Cup has been terrible—far below the standard of a No.1 team.
— Hemant Bhavsar (@hemantbhavsar86) September 24, 2025
Too many dropped catches! 🏏😬 #INDvsBAN pic.twitter.com/yDZGeFinET
ये भी पढ़ें:- ‘रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया…’, एशिया कप हारकर आतंकियों के परिवार की मदद करेगी पाकिस्तान टीम?
2. मिडल ऑर्डर को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज एशिया कप 2025 में भरोसेमंद साबित रहे हैं. हालांकि, मिडल ऑर्डर में सुधार करने की जरूरत है. तिलक वर्मा को छोड़कर अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. सूर्यकुमार यादव फॉर्म में नजर नहीं आए और संजू सैमसन ने भी सिर्फ एक ही अर्धशतक पूरे टूर्नामेंट में जड़ा. शिवम दुबे ने फाइनल के अलावा कुछ खास नहीं किया और अब इन सभी प्लेयर्स को आने वाली द्विपक्षीय सीरीज में बल्लेबाजों पर फोकस करना होगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये गलतियां सुधारने की सख्त जरूरत है.
3. डेथ ओवरों में गेंदबाजी
एशिया कप 2025 में भारत की इकॉनमी 10 रन प्रति ओवर से अधिक रही और ये टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है. जसप्रीत बुमराह को पावरप्ले में ज्यादा उपयोग किया गया और इसी वजह से डेथ ओवरों में भारत की गेंदबाजी कमजोर हुई. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा मुख्य रूप महंगे साबित हुए. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले डेथ ओवरों में गेंदबाजी में सुधार करना बहुत जरुरी है. एशिया कप में टीम इंडिया की ये कमजोरी साफ तौर पर नजर आई.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: वो 10 मौके, जब Team India ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को किया बेइज्जत, हर बार दिया ‘दर्द’