---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup 2025 से पहले Hardik Pandya का कातिलाना लुक वायरल, पहचानना हुआ मुश्किल

Hardik pandya new look: हार्दिक पांड्या उन क्रिकेटर्स में शुमार हैं, जो अपने अनोखे स्टाइल और डैशिंग लुक ले लिए पहचाने जाते हैं. अब इस मैच विनर ने एशिया कप 2025 से पहले नया लुक कराया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 5, 2025 09:00
Hardik pandya new look
Hardik pandya new look

Hardik pandya new look: एशिया कप 2025 में अब सिर्फ 4 दिनों का वक्त बचा है. टीम इंडिया के खिलाड़ी भी वहां पहुंच चुके हैं. 8 टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या का जलवा भी दिखेगा. वो बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं. टूर्नामेंट में हार्दिक 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे, लेकिन इससे पहले ही वो सोशल मीडिया पर छा गए हैं. इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि उनका नया लुक है. हार्दिक पांड्या ने अपने नए लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. दुबई रवाना होने से पहले हार्दिक ने  नया हेयरकट लिया और कलर भी कराया है.

सैंडी ब्लॉन्ड लुक में हार्दिक

हार्दिक पंड्या मैदान पर लंबे-लंबे छक्के ठोकने के अलावा हमेशा से अपने फैशन और हेयरस्टाइल के लिए सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उन्होंने बालों पर सैंडी ब्लॉन्ड कलर करवाया है, जो उन पर बेहद जच रहा है. हार्दिक इस लुक में बेहद कूल दिख रहे हैं. उनका  फ्रेश अंदाज फैंस को खासा पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर हार्दिक ने अपनी नई तस्वीरें शेयर कीं और देखते ही देखते वह वायरल हो गईं. हार्दिक का नया कुल ऐसा है कि उन्हें पहली नजर में पहचानना मुश्किल है.

---विज्ञापन---

फैशन के भी सुपरस्टार हैं हार्दिक पांड्या

हार्दिक पंड्या जब मैदान पर होते हैं तो अपनी आक्रामक बैटिंग और असरदार गेंदबाजी से मैच का लुख पलटते हैं और फैंस का दिल जीत लेते हैं, वहीं जब वो मैदान से बाहर होते हैं तो स्टाइल देखते ही बनता है. पांड्या का ड्रेसिंग सेंस हो या हेयरस्टाइल हमेशा खास होते हैं. एशिया कप 2025 से ठीक पहले उनका ये नया लुक एक बार फिर साबित करता है कि वह केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि फैशन के भी सुपरस्टार हैं.

---विज्ञापन---

एशिया कप 2025 में एक्स फैक्टर होंगे हार्दिक पांड्या

इस खिलाड़ी पर एशिया कप 2025 में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने का प्रेशर रहेगा. वो टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं. हार्दिक प्लेइंग 11 में नंबर 5 पर बैटिंग कर सकते हैं और तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर 4 ओवर भी करेंगे. हार्दिक के पास पावरप्ले में विकेट लेने की क्षमता है और वो आखिरी के ओवरों में भी असरदार गेंदबाजी कर सकते हैं.

हार्दिक पांड्या का क्रिकेट करियर

हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंर हैं. वो पिछले 9 साल से टीम इंडिया का हिस्सा हैं. टेस्ट और वनडे खेल चुके हार्दिक टेस्ट टीम से बाहर हैं. टी20 और वनडे में उनका जलवा दिखता है. अब तक 11 टेस्ट में 17 विकेट लेने के साथ ही वो 532 रन बना चुके हैं. वहीं 94 वनडे मैचों में 91 विकेट लेने के साथ ही 1904 रन किए हैं. टी20 के 114 मैचों में हार्दिक 1812 रन बनाने के साथ ही 94 शिकार कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 से पहले BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, 400 करोड़ से ज्यादा कमाई होने की उम्मीद

4 ओवर में 4 विकेट, 15 डॉट बॉल: Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के लिए खतरा बनेगा पाकिस्तान का नया ‘हीरो’?

First published on: Sep 05, 2025 08:59 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.