Dhrul Jurel: टीम इंडिया का वो खिलाड़ी, जिसके प्लेइंग 11 में होने मात्र से तय हो जाती है भारतीय टीम की जीत। ओवल टेस्ट में भी बना लकी चार्म। साल 2024 में एक भारतीय खिलाड़ी ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। डेब्यू करने के बाद से यह प्लेयर जब-जब प्लेइंग 11 का हिस्सा रहा है तब-तब जीत टीम इंडिया के पक्ष में आई है।
शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट में 6 रनों से हराया। मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए टेस्ट के आखिर दिन इंग्लिश बल्लेबाजों को 35 रन तक नहीं बनाने दिए। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने मिलकर चार विकेट झटके और इंग्लैंड के अरमानों पर पानी फेर दिया।
कौन है टीम इंडिया का लकी चार्म?
दरअसल, यह लकी चार्म खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि विकेटकीपर ध्रुव जुरैल हैं। जुरैल ने अब तक टीम इंडिया की ओर से अब तक कुल पांच टेस्ट मैच खेले हैं और इन सभी में टीम के हाथ जीत लगी है। साल 2024 में जुरैल चार मैचों में प्लेइंग 11 का हिस्सा रहे और सभी में भारतीय टीम ने मैदान मारा, जिसमें पर्थ टेस्ट भी शामिल रहा।
Dhruv Jurel has never lost a Test.
Won vs 🏴, Rajkot, 2024
Won vs 🏴, Ranchi, 2024
Won vs 🏴, Dharamsala, 2024
Won vs 🇦🇺, Perth, 2024
Won vs 🏴, The Oval, 2025* pic.twitter.com/ehvI0qZaP1---विज्ञापन---— All Cricket Records (@Cric_records45) August 4, 2025
वहीं, पंत के इंजर्ड होने के बाद ध्रुव को ओवल टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में मौका दिया गया और रिजल्ट गिल की युवा ब्रिगेड के पक्ष में आया। हालांकि, जुरैल ने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। पहली इनिंग में उन्होंने 19 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए।
93 साल में पहली बार हुआ ऐसा
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारतीय टीम ने घर से बाहर खेलते हुए सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच जीता है। ओवल में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया के नाम यह ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हो गई है। टेस्ट क्रिकेट में यह भारतीय टीम की रनों के लिहाज से सबसे छोटी जीत है।