IND vs SA Playing 11: टी-20 के धूम-धड़ाके के बाद अब बारी है टेस्ट क्रिकेट के रोमांच की. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होने जा रहा है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम अपनी शानदार फॉर्म को प्रोटियाज टीम के खिलाफ भी जारी रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
हालांकि, कप्तान गिल के लिए पहले टेस्ट में प्लेइंग 11 चुन पाना कतई आसान नहीं होगा. ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वह इस सीरीज में बल्ले से धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ लगातार दो शतक जमाने वाले ध्रुव जुरैल को भी अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है.
ऋषभ पंत का होगा कमबैक
इंग्लैंड सीरीज के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ पंत टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए थे. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि ऋषभ के बल्ले से जमकर रन निकले थे. यही वजह है कि पंत को साउथ अफ्रीका से भिड़ने के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया है. पंत के दमदार टेस्ट रिकॉर्ड को देखते हुए उनकी प्लेइंग 11 में जगह पक्की मानी जा रही है. पंत का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार रहा है. 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में पंत 37 की औसत से 186 रन ठोक चुके हैं. पंत ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ एक शतक भी जमाया है.
ये भी पढ़ें: ये 5 खिलाड़ी नहीं हुए रिटेन तो खत्म हो सकता है IPL करियर! लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज का नाम भी शामिल
जुरैल को मिलेगा मौका?
ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. हालांकि, माना जा रहा है कि पंत के प्लेइंग 11 में होने के बावजूद भी ध्रुव जुरैल को मौका दिया जाएगा. जुरैल ने साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ बल्ले से जमकर धमाल मचाया. उन्होंने दूसरे अनौपचारिक टेस्ट की दोनों ही पारियों में शतकीय पारी खेली थी. यही वजह है कि जुरैल को नजरअंदाज कर पाना टीम मैनेजमेंट के लिए आसान नहीं होगी. जुरैल को साई सुदर्शन की जगह पर आजमाया जा सकता है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरैल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.










