---विज्ञापन---

क्रिकेट

Kohli-Rohit को ले लेना चाहिए वनडे से भी संन्यास? ‘दादा’ ने दिया कड़क जवाब, बोले- बड़ा मुश्किल…

Kohli-Rohit Retirement: विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर सौरव गांगुली का बड़ा बयान सामने आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Aug 11, 2025 19:40
Kohli-Rohit

Kohli-Rohit Retirement: विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। टीम इंडिया के दोनों दिग्गज बल्लेबाजों के वनडे करियर को लेकर खूब चर्चा हो रही है। विराट-रोहित 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलेंगे या नहीं इस पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इन सभी अटकलों के बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से जब कोहली-रोहित के वनडे क्रिकेट में भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ और सटीक जवाब दे डाला। दादा का कहना है कि जो भी अच्छा खेलेगा उसे मौका मिलना चाहिए।

कोहली-रोहित पर दादा की दो टूक

सौरव गांगुली ने एग्री बिजनेस लिमिटेड के इवेंट में बात करते हुए कोहली-रोहित के वनडे भविष्य को लेकर कहा, “यह कहना काफी मुश्किल है। जो अच्छा खेलेगा वो खेलेगा। अगर कोहली-रोहित अच्छा करते हैं, तो उन्हें खेलना जारी रखना चाहिए। कोहली और रोहित शर्मा का वनडे रिकॉर्ड कमाल का है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में दोनों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।” बता दें कि विराट और रोहित आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आए थे। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम करने में सफल रही थी।

---विज्ञापन---

कोहली-रोहित का वनडे में रिकॉर्ड दमदार

विराट कोहली का रिकॉर्ड पिछले तीन साल में वनडे क्रिकेट में कमाल का रहा है। किंग कोहली ने साल 2023 में कुल 27 वनडे मैच खेले थे। इस दौरान उनके बल्ले से 72 की दमदार औसत से खेलते हुए 1377 रन ठोके थे। विराट ने छह शतक और 8 अर्धशतक जमाए थे। 2024 में किंग कोहली को सिर्फ 3 ही एकदिवसीय मैच खेलने का मौका मिला और उनके बल्ले से निकले 58 रन। साल 2025 में किंग कोहली फिर रंग में लौटे। इस साल अभी तक खेले 7 मैचों में विराट 45 की बेमिसाल औसत से 275 रन ठोक चुके हैं। एक सेंचुरी और दो अर्धशतक किंग कोहली के बल्ले से निकले हैं।

बात जब वनडे फॉर्मेट की आती है, तो रोहित शर्मा भी किसी से कम नहीं हैं। इस साल हिटमैन ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 37 की बढ़िया औसत से 302 रन निकले हैं। रोहित एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुका हैं। साल 2024 में खेले 3 वनडे मैचों में भारतीय कप्तान ने 52 की बैटिंग एवरेज से 157 रन ठोके थे। वहीं, 2023 में रोहित ने 26 पारियों में 52 की औसत से खेलते हुए 1255 रन जड़े थे। यह आंकड़े चीख-चीखकर गवाही दे रहे हैं कि वनडे में रोहित-कोहली का जलवा अभी बरकरार है। इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को अभी इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की सख्त जरूरत है।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 11, 2025 07:40 PM

संबंधित खबरें