SL vs BAN T20I Series: श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए घोषित की गई टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. पूर्व कप्तान नजमुल हसन शांतो को ड्रॉप कर दिया गया है, जबकि तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान की एंट्री हुई है. इसके अलावा 1 साल बाद स्टार ऑलराउंडर को वापस बुलाया गया है. यह सीरीज 10 जुलाई से शुरू होगी, आखिरी मुकाबला 16 जुलाई को खेला जाएगा.
6 खिलाड़ियों की छुट्टी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज के लिए कुल 16 खिलाड़ियों को जगह दी है. पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शांतो टीम से बार हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग पर फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ी थी, अब वो टीम से ही बाहर हो गए हैं. शांतो के अलावा सौम्य सरकार, हसन महमूद, तनवीर इस्लाम, नाहिद राणा और खालिद अहमद भी टीम से बाहर हुए हैं. यह पाकिस्ता के खिलाफ हुई पिछली टी20 टीम का हिस्सा थे.
Bangladesh announce T20I squad for Sri Lanka series :
Litton (c), Tanzid, Emon, Naim, Hridoy, Jaker, Shamim, Miraz, Rishad, Mahedi, Nasum, Taskin, Mustafiz, Shoriful, Tanzim, and Saifuddin.#SLvsBAN pic.twitter.com/KgGK6A8Nlc
---विज्ञापन---— Raisul Rifat (@raisul_rifat88) July 4, 2025
1 साल बाद लौटा ये स्टार ऑलराउंडर
ऑलराउंडर मोहम्मद सैफुद्दीन एक साल बाद टी20 टीम में आए हैं. वो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकते हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के अलावा बाएं हाथ के पेसर शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और स्पिनर नसुम अहमद भी टी20 टीम में वापस आए हैं.
Naim has been recalled to Bangladesh’s T20I squad while seamers Taskin and Mustafizur have returned to the squad, having recovered from injury
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 5, 2025
फिलहाल वनडे सीरीज खेल रही दोनों टीमें
फिलहाल दोनों टीमों वनडे सीरीज खेल रही हैं. पहला मुकाबला श्रीलंका ने 77 रनों से जीता था, दूसरा मैच 5 जुलाई और तीसरा मुकाबला 8 जुलाई को होगा. इस सीरीज में मेजबान श्रीलंका 1-0 से आगे है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट भी हुए थे. पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था, जबकि दूसरे में श्रीलंका ने पारी और 78 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी.
टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की पूरी टीम इस तरह है
लिटन दास (कप्तान), तनजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम शेख, तौहीद ह्रदय, जैकर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम, तनजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन.
ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक पारी के बावजूद शुभमन गिल को सुननी पड़ी डांट! पिता को रह गया इस चीज का मलाल
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘जो कोहली ने अकेले दम पर किया वो करके दिखाओ’, माइकल वॉन ने दिया गिल एंड कंपनी को खुला चैलेंज