Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

WPL 2026: इस स्पेशल क्लब में शामिल हुईं शेफाली वर्मा, सिर्फ 4 क्रिकेटर्स के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

Shafali Verma 1000 Runs in WPL: दिल्ली कैपिटल्स की स्टार बैटर शेफाली वर्मा ने वुमेंस प्रीमियर लीग के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है. वो इस लीग के इतिहास की चौथी और दूसरी भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 1000 रनों के आंकड़े को पार किया.

Shafali Verma 1000 Runs in WPL: दिल्ली कैपिटल्स की ओपनर शेफाली वर्मा वुमेंस प्रीमियर लीग में 1000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय और टोटल चौथी खिलाड़ी बन गई हैं. 21 साल की शेफाली ने ये अचीवमेंट मंगलवार 20 जनवरी को वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ WPL 2026 मैच के दौरान हासिल की और उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया.

हरमन के नाम भी दर्ज है ये रिकॉर्ड

4 नंबर्स का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय हरमनप्रीत कौर थीं, जिन्होंने इस सीजन की शुरुआत में गुजरात जायंट्स के खिलाफ एक मैच के दौरान ऐसा किया था. मुंबई की ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट टूर्नामेंट के इतिहास में 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी थीं, जो इंग्लैंड की कप्तान ने पिछले सीजन में हासिल किया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- WPL 2026: क्या अपने से कम उम्र के क्रिकेटर को डेट कर रही हैं यूपी वॉरियर्स की फीबी लिचफील्ड? फोटोशूट के बाद उठे थे सवाल

---विज्ञापन---

मेग लैनिंग भी नहीं हैं पीछे

मौजूदा सीजन की बात करें तो यूपी वॉरियर्ज की कप्तान और ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज मेग लैनिंग भी टूर्नामेंट में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. लैनिंग इस सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थीं, उन्होंने अपनी कैप्टेंसी में डीसी को लगातार 3 बार वुमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंचाया था.

यह भी पढ़ें- डेब्यू BPL मुकाबले में रिटायर्ड इंटरनेशनल क्रिकेटर का हैरतअंगेज करिश्मा, मैच की आखिरी गेंद पर दिखाया थ्रिलर

WPL में शेफाली के आंकड़े

वुमेंस प्रीमियर लीग में शेफाली वर्मा के ओवरऑल करियर की बात करें, तो उन्होंने डब्ल्यूपीएल में अब तक 32 मैचेज खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 34.97 की एवरेज और 155.05 से टोटल 1014 रन अपने नाम किए हैं.लीग में उनके नाम 7 अर्धशतक दर्ज है, साथ ही उनका हाईएस्ट स्कोर 84 रन है.

नीचे दिए गए चित्र में मौजूद आँकड़ों के आधार पर महिला प्रीमियर लीग (WPL) में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की तालिका हिंदी में प्रस्तुत है:

WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर्स

खिलाड़ीअवधिमैचपारियां
नाबाद
रनहाईएस्ट स्कोरएवरेजस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
नैट साइवर-ब्रंट (MI)2023–202634348124680*47.92142.7218914
मेग लैनिंग (DC/UPW)2023–20263232311459239.48126.3717115
हरमनप्रीत कौर (MI)2023–202633327109195*43.64143.5513830
शेफाली वर्मा (DC)2023–20263232310148434.96155.0411353
एलिस पेरी (RCB)2023–202525251097290*64.80132.9610925
स्मृति मंधाना (RCB)2023–2026313118389627.93131.1411823
हेली मैथ्यूज़ (MI)2023–20263232180577*25.96121.2311224
एश्ली गार्डनर (GG)2023–20263030275879*27.07143.837633
ऋचा घोष (RCB)2023–2026312987136933.95150.427735
ग्रेस हैरिस (RCB/UPW)2023–2026272637108530.86147.609226

नोट- ये आंकड़े 20 जनवरी 2026 तक के हैं


Topics:

---विज्ञापन---