Siraj Sachin Tendulkar: इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज हीरो बनकर चमके। सिराज के हाथ से निकली ऐतिहासिक गेंद के दम पर टीम इंडिया ने अंग्रेजों को चारों खानों चित किया। सिराज भारत की ओर से सभी टेस्ट मैच खेलने वाले इकलौते गेंदबाज रहे। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट भी अपने नाम किए।
हालांकि, क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का मानना है कि मियां भाई को उनके धांसू प्रदर्शन के हिसाब से क्रेडिट नहीं मिल पाता है। मास्टर ब्लास्टर ने सिराज के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक हजार से ज्यादा गेंदें फेंकने के बावजूद भी सिराज ने आखिरी दिन 145 की रफ्तार से गेंदबाजी की और टीम की जीत के लिए जी-जान लगा डाली।
सचिन ने बांधे सिराज की तारीफों के पुल
सचिन तेंदुलकर ने रेडिट द्वारा शेयर किए एक वीडियो में बातचीत करते हुए सिराज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “लाजवाब, कमाल की अप्रोच। मुझे सिराज का एटीट्यूड काफी पसंद आया। जब एक फास्ट बॉलर लगातार आपके चेहरे के सामने आता रहता है, तो यह चीज किसी भी बल्लेबाज को रास नहीं आती है। इसके साथ ही आखिरी दिन तक उनकी जो अप्रोच रही वो कमाल थी। मैं कमेंटेटर को कहते हुए भी सुन रहा था कि सिराज लास्ट दिन भी 145 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से गेंदबाजी कर रहे थे। वो भी तब जब वह सीरीज में एक हजार से ज्यादा गेंदें फेंक चुके थे। यह उनका बड़ा दिल और जज्बा दिखाता है।”
सिराज ने झटके सर्वाधिक विकेट
मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल का रहा। सिराज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 मैचों में कुल 23 विकेट अपने नाम किए। मियां भाई इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में 20 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले महज दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। सिराज से पहले यह कारनामा सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही कर सके हैं।