Ravindra Jadeja: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर रविंद्र जडेजा टीम इंडिया की लाज बचा गए। जडेजा ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर इंग्लिश टीम के जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया। जडेजा ने 185 गेंदों का सामना किया और 107 रनों की बेमिसाल पारी खेली। सुंदर संग मिलकर जडेजा ने वो कर दिखाया, जिसकी उम्मीद शायद हर किसी ने छोड़ दी थी। जडेजा की पारी के बूते टीम इंडिया चौथे टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफल रही। इस ड्रॉ की कीमत जीत से भी कई गुना ज्यादा है। भारतीय टीम की साख बचाते हुए जडेजा मैनचेस्टर में इतिहास भी रच गए।
जडेजा ने रचा इतिहास
रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में नंबर छह से नीचे बल्लेबाजी करते हुए SENA देशों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। जडेजा ने यह उपलब्धि मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में हासिल की। 107 रनों की नाबाद पारी में जड्डू ने 13 चौके जमाए, तो उनके बल्ले से एक सिक्स भी निकला। इसके साथ ही जडेजा के नाम इंग्लैंड में नंबर छह से नीचे बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वह इस लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में 9वीं बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाते हुए गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
Batting Average – 42.52
Bowling Average – 26.98RAVINDRA JADEJA HAS BEEN UNSTOPPABLE IN TEST CRICKET SINCE 2019 🤯
---विज्ञापन---The Greatest all-rounder in Tests in Modern Era. pic.twitter.com/nCwqoxKCNL
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2025
नाम जुड़ी एक और बड़ी उपलब्धि
रविंद्र जडेजा इंग्लैंड में एक हजार से ज्यादा रन और 30 से अधिक विकेट लेने वाले महज तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि सिर्फ गैरी सोबर्स और विल्फ्रेड रोड्स ही हासिल कर सके हैं। जड्डू इंग्लिश धरती पर 34 विकेट निकाल चुके हैं।
जड्डू-सुंदर ने टाली हार
पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास 311 रनों की बढ़त थी। हर कोई इस टेस्ट में भारतीय टीम की हार लगभग तय मान रहा था। हालांकि, इंडियन बैटर्स ने लड़ने की ठानी। शुभमन गिल और केएल राहुल की जोड़ी इंग्लिश गेंदबाजों के आगे अड़ गई और उन्होंने चौथे दिन मोर्चा संभाले रखा। राहुल ने 90 रन बनाए, तो शुभमन गिल ने सीरीज में एक और शतक जमाया। यह दोनों आउट हुए, तो भारतीय फैन्स की एक बार को सांसें अटक गईं। हालांकि, सुंदर और जडेजा ने 203 रनों की अटूट साझेदारी जमाते हुए इंग्लैंड के अरमानों पर पानी फेर दिया।