---विज्ञापन---

क्रिकेट

फिर टीम इंडिया की जर्सी में उतरेंगे R Ashwin! इस टूर्नामेंट में बरपाएंगे अपनी घूमती गेंदों से कहर

R Ashwin Hong Kong Sixes: आर अश्विन की घूमती गेंदों को अगर आप भी मिस कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. अश्विन मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं. पूर्व ऑफ स्पिनर एक बार फिर भारतीय टीम की ओर से खेलते हुआ नजर आएगा. अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान अचानक इंटनरेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 18, 2025 19:10
R Ashwin

R Ashwin Hong Kong Sixes: अगर आप भी आर अश्विन के फैन हैं और उनकी गेंदबाजी देखना पसंद करते हैं, तो यह खबर आपके काम की है. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले अश्विन एक बार फिर टीम इंडिया की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे.

अश्विन हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा लेते हुए नजर आएंगे. क्रिकेट हांगकांग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. यह टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर के बीच खेला जाएगा. अश्विन के अलावा इस टूर्नामेंट में भारत के कई और पूर्व दिग्गज प्लेयर्स खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

---विज्ञापन---

टीम इंडिया की जर्सी में दिखेगी अश्विन!

भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज आर अश्विन एक बार फिर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. अश्विन हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में खेलने जा रही भारतीय टीम का हिस्सा होंगे. अश्विन के अलावा टूर्नामेंट में कई और पूर्व इंडियन प्लेयर्स खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. अश्विन के लिए हांगकांग क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट भी शेयर किया है.

गौरतलब है कि अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए हर किसी को चौंका दिया था. अश्विन भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

अश्विन का करियर

आर अश्विन का इंटरनेशनल करियर उपलब्धियों से भरा रहा. भारत के लिए उन्होंने कुल 106 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान पूर्व ऑफ स्पिनर ने 537 विकेट अपने नाम किए. क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अश्विन ने 37 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया, जबकि एक टेस्ट में 10 विकेट अश्विन ने 8 बार लिए. वनडे में अश्विन ने 116 मैच खेले और कुल 156 विकेट चटकाए.

वहीं, फटाफट क्रिकेट में भी अश्विन ने अपनी घूमती गेंदों से खूब जादू बिखेरा और 65 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 72 विकेट झटके. उनका इकोनॉमी भी 6.90 का रहा. गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अश्विन ने कई बार टीम इंडिया की लाज बचाई. टेस्ट में उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक जमाए.

First published on: Sep 18, 2025 07:10 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.