PAK vs UAE, Saim Ayub: जिस खिलाड़ी को पाकिस्तान का फ्यूचर कहा जा रहा है उसकी एशिया कप 2025 में हालत बेहद खराब है. लगातार तीन मैचों में उसका खाता नहीं खुला. पहले ओमान, फिर भारत और अब यूएई के खिलाफ ये खिलाड़ी डक होकर पवेलियन लौटा. ये कोई और नहीं बल्कि टीम के स्टार ओपनर सईम अयूब हैं, जो एशिया कप 2025 में बल्लेबाजी करना भूल गए हैं. लगातार तीन मैचों में डक होकर उन्होंने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिया है.
बाएं हाथ के ओपनर सैम अयूब अब पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में शाहिद अफरीदी की बराबरी की है. दोनों के नाम 8-8 डक दर्ज हो गए हैं. अयूब अब सबसे ज्यादा डक पर आउट होने के रिकॉर्ड से सिर्फ 3 कदम दूर हैं.
Saim Ayub hasn’t scored with the bat, but he’s in good rhythm with the ball 👀 pic.twitter.com/QU9GSK0riz
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 18, 2025
नंबर एक पर उमर अकमल का नाम
पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर उमर अकमल के नाम है. वो 2009 से 2019 के बीच कुल 84 टी20 इंटरनेशनल खेले और इस दौरान 79 पारियों में वह 10 बार शून्य पर आउट हुए. अगर अयूब 3 बार और डक होते हैं तो वो उमर अकमल का ये रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.
Saim Ayub in Asia Cup-
— Ritesh Sports 18 (@RiteshSports) September 18, 2025
0 (1) vs Oman
0 (1) vs India
0 (2) vs UAE#saimayub pic.twitter.com/SgK7EZF3Qb
ये वही सईम अयूब हैं, जिन्हें लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर तनवीर अहमद ने दावा किया था कि एशिया कप में अयूब भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में 6 छक्के मारेंगे. छक्के मारने की सपना तो छोड़ दीजिए अयूब खाता खोलने के लिए भी तरस गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी फजीहत कर रहे हैं.
Saim ayub be like 🤣👇#saimayub #AsiaCup2025 #PCB pic.twitter.com/Sfq1zrj481
— 𝙹𝙐𝙽𝙰𝙸𝙳 (@Junaidbhat0) September 18, 2025
🔥 High drama at the Asia Cup 2025! Pakistan opener Saim Ayub has scripted an unwanted hat-trick—three consecutive ducks 😱. #AsiaCup2025 #SaimAyub #PAKvsUAE #CricketDrama #CricketStatspic.twitter.com/Lc8QzWKl7q
— Yola Cricket | Asia Cup 2025 Cricket News, Updates (@Yolacricket) September 17, 2025
कैसा है सईम अयूब का टी20 रिकॉर्ड?
सईम अयूब की उम्र 23 साल है. 2023 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले इस खिलाडी़ ने 44 टी20 मैचों की 42 पारियों में 20.40 की औसत से 816 रन बनाए हैं. हाई स्कोर 98 रन है. उनके नाम 4 फिफ्टी भी हैं. ये आंकड़े एक ओपनर के लिए बेहद सामान्य हैं. अब देखना होगा कि अयूब आगे किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें: PAK vs UAE: इस वजह से घुटनों पर आया PCB, अगर Asia Cup 2025 का बॉयकॉट करता तो होता इतने करोड़ का नुकसान