NZ vs AUS T20I Series: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इसी महीने टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली है. तीन मैचों की इस सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपना स्क्वाड जारी कर दिया है. विकेटकीपर बैटर जोश इंग्लिस इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. उन्हें पिंडली में खिंचाव है, जिसकी पुष्टि स्कैन में हुई है, इसलिए उनकी जगह एलेक्स कैरी को टीम में चुना गया है. पिछले 9 महीने में ये दूसरी बार है जब इंग्लिस पिंडली की चोट से परेशान हुए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ रेगुलर कप्तान मिचेल मार्श ही टीम को लीड करेंगे. उनके नेतृत्व में सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शिस जैसे गेंदबाजों को मौका दिया गया है. इन खिलाड़ियों पर तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी रहने वाली है.
Josh Inglis has been ruled out of Australia's three-match T20I tour of New Zealand due to a calf strain; Alex Carey will replace him in the squad pic.twitter.com/MC2PauhXzb
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 19, 2025
इन 5 ऑलराउंर शामिल किए
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम में 5 स्टार ऑलराउंडर शामिल किए हैं. इनमें कप्तान मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट और मार्कस स्टोइनिस का नाम है, जो गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट चाहता है कि एक खिलाड़ी दो रोल निभाए, जिससे टीम की ताकत डबल रहे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia T20I squad vs New Zealand)
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, जेवियर बार्टलेट
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 सीरीज का शेड्यूल
यह सीरीज न्यूजीलैंड अपने घर में खेलेगी. पहला मैच 1 अक्टूबर को होगा, जबकि दूसरा 3 और तीसरा 4 तारीख को तय किया गया है. तीनों ही मुकाबला माउंट मॉन्गनुई के मैदान पर होंगे.