Most Bowled Test Wickets in 2025: टेस्ट क्रिकेट को बल्लेबाजों का फॉर्मेट माना जाता है. यहां बल्लेबाजों के पास पर्याप्त वक्त होता है, गेंदों की गिनती का कोई दबाव नहीं रहता और वे स्टंप के सामने पूरी मजबूती से टिककर खेलते हैं. यही वजह है कि इस फॉर्मेट में ज्यादातर विकेट स्लिप या विकेटकीपर के पास कैच के रूप में गिरते हैं, लेकिन कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं, जो टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों का स्टंप उखाड़ने में महारत रखते हैं. साल 2025 में ऐसे गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है भारत के जसप्रीत बुमराह का.
टीम इंडिया के रियल मैच विनर जसप्रीत बुमराह को उनकी सटीक लाइन-लेंथ और घातक यॉर्कर के लिए जाना जाता है. टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करना जहां मुश्किल काम है, वहीं बुमराह ने इसे अपनी पहचान बना लिया है. उन्होंने 2025 में अब तक 12 बार बल्लेबाजों के स्टंप उड़ाए हैं, जो किसी भी गेंदबाज से सबसे ज्यादा हैं.
Two fiery deliveries, two similar results 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
Jasprit Bumrah, you absolute beauty!#TeamIndia @IDFCfirstbank | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/JNcPGJxK8I
मोहम्मद सिराज भी लिस्ट में शामिल
जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे स्थान पर हैं उनके ही हमवतन मोहम्मद सिराज. दाएं हाथ के इस पेसर ने 2025 में टेस्ट मैचों में 9 बार बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया है. उनकी तेज गति और गेंद की अंदर-बाहर मूवमेंट ने कई बल्लेबाजों को हैरान किया है.
साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले गेंदबाज
- जसप्रीत बुमराह- 12
- मोहम्मद सिराज- 9
- शमार जोसेफ- 9
- मिचेल स्टार्क- 7
- स्कॉट बोलैंड- 6
- जोमेल वारिकन- 6
Most overs bowled in test Since 2024 by an pacers :
— VIKAS (@Vikas662005) October 2, 2025
424.4 – Jasprit Bumrah (81 Wickets)
369.3 – Mohammad Siraj (45 Wickets)
362.3 – Mitchell Starc (48 Wickets)
359.1 – Pat Cummins (51 Wickets)
328.0 – Gus Atkinson (55 Wickets) pic.twitter.com/MMp1UEAkfP
स्टार्क ने 7 बार उड़ाई गिल्लियां
साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट में बोल्ड करके विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के शमार जोसेफ का भी नाम है, जिन्होंने 9 बोल्ड विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने 7 बार बल्लेबाजों को बोल्ड किया है.
ये भी पढ़ें: ndia vs West Indies: कुलदीप यादव की ‘किलर बॉल’, जिस पर चारों खाने चित हो गए शाई होप, देखें VIDEO