---विज्ञापन---

क्रिकेट

विराट, रोहित नहीं… इस भारतीय खिलाड़ी को मोईन अली ने बताया ‘बेस्ट’, इंग्लैंड के खिलाफ हाल में जड़े 2 शानदार शतक

अमूमन जब सबसे बेस्ट खिलाड़ियों की बात होती है, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लिया जाता है। इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के चलते एक खिलाड़ी की तारीफ हुई है और मोईन अली ने उन्हें बेस्ट बताया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 8, 2025 09:58
Virat Kohli, Rohit Sharma, Moeen Ali
मोईन अली ने बताया कौन है सबसे बेस्ट?

Moeen Ali Praises KL Rahul: वर्तमान में जब भी दुनिया और भारत के सबसे बेहतर खिलाड़ियों की बात होती है, तो विराट कोहली, रोहित शर्मा या शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर आता है। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मोईन अली की राय थोड़ी अलग है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज में दो शानदार शतक जड़ने वाले केएल राहुल को दुनिया के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक बताया।

मोईन अली ने की केएल राहुल की तारीफ

मोईन अली ने हाल ही में विकेट पॉडकास्ट पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के बारे में बात की। पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर ने केएल राहुल का जिक्र किया और साफ भाषा में कह दिया कि उन्हें केएल दुनिया के सबसे बेस्ट खिलाड़ियों में से एक लगते हैं। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया और खुद को सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों के रूप में साबित किया।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल ने जड़े दो शतक

विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद केएल राहुल ही टेस्ट टीम में सबसे अनुभवी बल्लेबाज थे। उनपर काफी बड़ी जिम्मेदारी थी और उन्होंने बिल्कुल निराश नहीं किया। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच खेलते हुए राहुल ने 532 रन बनाए। उन्होंने 53.20 की औसत से 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। राहुल ने पूरी श्रृंखला में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की और वो ज्यादातर मौकों पर सफल भी रहे।

---विज्ञापन---

केएल राहुल सफेद जर्सी में दोबारा कब दिखेंगे?

हालिया टेस्ट सीरीज के समापन के बाद अब कुछ समय तक कोई श्रृंखला नहीं वाली है। अगस्त और सितंबर में टीम इंडिया के टेस्ट मैच नहीं हैं। अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज होने वाली है। इसमें केएल राहुल नजर आ सकते हैं। इंग्लैंड में जिस तरह से राहुल ने बल्लेबाजी की है, अगर वो कुछ ऐसा ही प्रदर्शन वेस्टइंडीज में दोहराते हैं, तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:- 24 साल का पाकिस्तानी खिलाड़ी इंग्लैंड में गिरफ्तार, PCB ने किया सस्पेंड, करियर पर छाया भारी संकट!

First published on: Aug 08, 2025 09:57 AM

संबंधित खबरें